Bloggerब् लॉग पर जल्दी एडसेंस का अप्रूवल कैसे लें?By Vnita kasnia Punjab ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना कोई बड़ी बात नही है। आजकल आसानी से गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है। सबसे मुश्किल होता है ऐडसेंस के अप्रूवल के बाद कमाई करना। क्योंकि गूगल पर इतने सारे ब्लॉग्स है उन के साथ आप कंपीटिशन करेंगे। खैर आपके जवाब की तरफ आते है।गूगल एडसेंस से जल्दी अप्रूवल कैसे पाए:-सबसे पहले आपको एक ईमेल आईडी उसके बाद एक Domain की जरूरत होगी।Domain के बाद आपको होस्टिंग की जरूरत होगी, चाहे वो paid hosting हो या फिर ब्लॉगर की फ्री होस्टिंग हो कोई फर्क नही पड़ता।यह सब के बाद अपना ब्लॉग बना ले और अपने ब्लॉग को पूरा कस्टमाइज़ कीजिए, याद रहे आपके ब्लॉग पर जो थीम आप यूज करनेवाले है वो मोबाइल फ्रेंडली होना जरूरी है।ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले उस ब्लॉग में Contact us/ Privacy policy/ Disclaimer/ About us यह चारो पेज बना ले।अब आपको उस ब्लॉग में अपने विषय के अनुसार कम से कम 10 से 15 आर्टिकल लिखने होंगे।अपने ब्लॉग में किसी भी तरह का एडल्ट कंटेंट नही होना चाहिए। और आप का कंटेंट कॉपीराइट नही होना चाहिए तथा जो भी इमेज आप यूज करोगे वह कॉपीराइट फ्री होना जरूरी है।यह सबकुछ हो जाने के बाद आप अपना ब्लॉग ऐडसेंस को अप्रूवल के लिए भेज सकते हैं। (ब्लॉग पर व्यूज होने चाहिए ऐसा कोई रूल नही है, बिना व्यूज के ऐडसेंस से अप्रूवल मिल जाता है)Note:- अगर आपके पास ब्लॉग्स्पॉट डोमेन है तो आपको इन्ही सारे शर्तो का पालन करना होगा लेकिन आपको छह महीनों की प्रतीक्षा करनी होगी। क्योंकि ब्लॉग्स्पॉट डोमेन पर गूगल एडसेंस छह महीनों के बाद अप्रूवल देता है।जय हिंद। जय भारत।
Blogger ब्लॉग पर जल्दी एडसेंस का अप्रूवल कैसे लें? By Vnita kasnia Punjab ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना कोई बड़ी बात नही है। आजकल आसानी से गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है। सबसे मुश्किल होता है ऐडसेंस के अप्रूवल के बाद कमाई करना। क्योंकि गूगल पर इतने सारे ब्लॉग्स है उन के साथ आप कंपीटिशन करेंगे। खैर आपके जवाब की तरफ आते है। गूगल एडसेंस से जल्दी अप्रूवल कैसे पाए:- सबसे पहले आपको एक ईमेल आईडी उसके बाद एक Domain की जरूरत होगी। Domain के बाद आपको होस्टिंग की जरूरत होगी, चाहे वो paid hosting हो या फिर ब्लॉगर की फ्री होस्टिंग हो कोई फर्क नही पड़ता। यह सब के बाद अपना ब्लॉग बना ले और अपने ब्लॉग को पूरा कस्टमाइज़ कीजिए, याद रहे आपके ब्लॉग पर जो थीम आप यूज करनेवाले है वो मोबाइल फ्रेंडली होना जरूरी है। ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले उस ब्लॉग में Contact us/ Privacy policy/ Disclaimer/ About us यह चारो पेज बना ले। अब आपको उस ब्लॉग में अपने विषय के अनुसार कम से कम 10 से 15 आर्टिकल लिखने होंगे। अपने ब्लॉग में किसी भी तरह का एडल्ट कंटेंट नही होना चाहिए। और...