Skip to main content


Am2

,

http://vastu786.blogspot.com/2022/07/2022-by-2022-2022-2022-2022-2022-2022.html


Restorent kaise Khole - रेस्टोरेंट खोलकर लाखो पैसे कमाए 2022

दोस्तो  आज के इस पोस्ट में हम आपको रेस्टोरेंट्स कैसे खोले के बारे में बताने वाले हैं हम में से अधिकतर लोग अपने कैरियर में कुछ बड़ा करने का सोच रहे हैं, ऐसे में बहुत लोग अपना कैरियर रेस्टोरेंट का बिजनेस कर के बनाना चाहते हैं,

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं को रेस्टोरेंट कैसे खोले और रेस्टोरेंट खोलकर लाखों कैसे कमाए.
restaurant-kaise-khole, रेस्टोरेंट-कैसे-खोले,

दोस्तो अगर बात करे रेस्टोरेंट के बिजनेस की तो अधिकतर लोग इस बिजनेस को धन के कमी से नहीं कर पाते, इसलिए हम इस पोस्ट में रेस्टोरेंट खोलने के लिए पैसा कैसे जुटाए के बारे में भी बताने वाले हैं, तो चलिए अब हम आपको विस्तार से बताते हैं कि "Restaurant Kaise Khole"


Restaurant Kaise Khole - रेस्टोरेंट खोलकर लाखो पैसे कमाए 2022

1: एक जगह चुने

अगर आप अपने रेस्टोरेंट से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो रेस्टोरेंट खोलने से पहले आपको एक अच्छा जगह को चुनना होगा, आप खुद सोचिए जिस जगह पर ज्यादा लोग घूमने आते हैं मुमकिन हैं की वहां आपका रेस्टोरेंट खूब चले. 

लेकिन अगर आप ऐसे जगह होटल खोल लेते हैं, जहां पर आदमी घूमने फिरने नहीं आते हैं, या वहां को जनसंख्या बिल्कुल कम हैं, तो वहां आपका होटल बिल्कुल नहीं चलेगा इसलिए आपको रेस्टोरेंट खोलते समय एक अच्छी जगह का चुनाव करना चाहिए,
आप होटल ऐसी जगह खोले जहां पर शांत वातावरण हो और वहां लोगो का आना जाना लगा रहता हो, होटल के लिए जगह का चुनाव करते समय आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए, की आपका वो जगह मेंन रोड से कितना दूर हैं, 

2: रेस्टोरेंट्स के मॉडल को चुने

रेस्टोरेंट्स खोलने का दूसरा कदम हैं रेस्टोरेंट के मॉडल को चुनना, रेस्टोरेंट कई प्रकार के होते हैं और सब का बजट भी अलग अलग होता है, जैसे कुछ रेस्टोरेंट में लिफ्ट, 24 घंटा बिजली, डांस क्लब, कि भी सुविधा होती है, वह कुछ रेस्टोरेंट ऐसे भी होते जिनमें एक सीमित सुविधा होती हैं,

रेस्टोरेंट खोलने से पहले आपको यह भी तय करना चाहिए, की आपके रेस्टोरेंट में कौन कौन से खाने के आईटम मिलेंगे, और उन सब का प्राइस क्या होगा,

अगर बात करें भारतीय रेस्टोरेंट कि तो कुछ लोग रेस्टोरेंट का मतलब एक साधारण होटल खोलना समझते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है दरसअल एक रेस्टोरेंट खोलने का मतलब अपने कस्टमर को खिलाना नहीं है बल्कि उनके मनोरंजन, पार्किंग एरिया, जैसे सुविधा भी उपलब्ध करवाना है,

यह भी पढ़े 


3: तय करें कि आप रेस्टोरेंट के लिए बिल्डिंग खरीदना चाहते हैं या बनवाना

रेस्टोरेंट खोलने का तीसरा कदम यह हैं कि आप तय करे कि आप रेस्टोरेंट के लिए बना बनाया हुआ बिल्डिंग खरीदना चाहते हैं, या मकान बनवाना चाहते हैं, अगर आप बना बनाया हुआ रेस्टोरेंट के लिए बिल्डिंग खरीदते हैं, तो शायद यह आपके लिए सस्ता पड़ जाएं,

लेकिन आपके पास प्रयाप्त पैसा हैं तो आप एक माकान बनवाकर उसमे रेस्टोरेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं माकन बनवाने  यह फायदा होगा की आप अपने हिसाब से अपने रेस्टोरेंट का साइज सेट कर पाएंगे, लेकिन वही आप बना बनाया हुआ मकान खरीदते हैं तो उसमे आप कुछ नहीं कर सकते,  जैसा उस बिल्डिंग का डिजाइन रहेगा मजबूरन आपको अपने रेस्टोरेंट का डिजाइन भी वैसा ही करना पड़ेगा

इससे निष्कर्ष यह निकलता हैं कि अगर आपके पास प्राप्त पैसा कहने का मतलब ज्यादा पैसा है, तो आपको अपने हिसाब से एक बिल्डिंग बनवाकर उसमे रेस्टोरेंट का बिजनेस करना चाहिए, लेकिन अगर आपके पास उतना पैसा नहीं है तो आप सस्ते में मकान/बिल्डिंग खोलकर रेस्टोरेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, 

4: बजट तैयार करें और प्रॉफिट का अनुमान लगाए

अब जब आपने यह तय कर लिया है कि आपको रेस्टोरेंट खोलने के लिए मकान खरीदना है या बनवाना, तो इसके बाद आपको रेस्टोरेंट का बजट डिसाइड करना चाहिए, बजट बनाते समय आप बिल्डिंग बनवाने का बजट, बिल्डिंग की डिजाइन करने का बजट, रेस्टोरेंट सेटअप करने का बजट, फूड आइटम्स का बजट आदि को जरूर जोड़े,

 जब आप अपने रेस्टोरेंट के लिए बजट तैयार कर ले तो अगला स्टेप यह हैं कि आप यह अनुमान लगाए को जिस बिजनेस में आप इतना पैसा लगा रहे, आखिर उससे आप कितना प्रॉफिट कमा पाएंगे,  क्योंकि कोई भी बिजनेस प्रॉफिट को देखकर ही किया जाता हैं, हालांकि टीम लाइटहिंदी और मेरे अनुसार. रेस्टोरेंट के बिजनेस में बहुत प्रॉफिट होता हैं, लेकिन फिर भी आप अपने तौर तरीके से रेस्टोरेंट के प्रॉफिट के बारे में अनुमान लगा ले

5: पैसे इकट्ठा करें

 बहुत सारे लोग रेस्टोरेंट खोलने के सपने की धन की कमी के कारण नहीं पूरा कर पाते हैं, और आप भी उनमें से ही हैं, तो हम आपको पैसे इकट्ठा करने का कुछ तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे अगर आप फॉलो करते हैं तो आप अपने रेस्टोरेंट के लिए एक अच्छा फंड इकट्ठा कर पाएंगे

1: बैंक से लोन ले

अगर आपके पास रेस्टोरेंट खोलने के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं, तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं, आज कल लगभग सभी बैंक में बिजनेस लोन आसानी से मिल जाता है, लेकिन ध्यान रहे लोन लेते समय आपको कई दलाल मिलेंगे जिनसे आपको बच के रहना है, लोन लेने के लिए आपको सीधे बैंक मैनेजर से बात करनी चाहिए, 

2: दोस्तो, रिश्तेदारों, से पैसे उधार ले

रेस्टोरेंट के लिए पैसे जमा करने का दूसरा बेहतरीन तरीका है | दोस्तो या अपने करीबी रिश्तेदारों से पैसे उधार लेना, लेकिन दोस्तो या रिस्तेदारो से पैसे लेते समय आप ध्यान रखे कि वो आपके जज्बातों, को समझता हो, अन्यथा हो सकता है कि रेस्टोरेंट खोलने से पहले ही अपने पैसे वापस मांगने लगे

3: पार्टनरशिप में रेस्टोरेंट खोले

पार्टनरशिप में रेस्टोरेंट खोलना पैसे इकट्ठा करने का बेहतरीन तरीका है, (जब दो लोग एक साथ मिलकर  रेस्टोरेंट खोलते हैं तो उसे पार्टनरशिप में रेस्टोरेंट खोलना कहते हैं,)  पार्टनरशिप में एक रेस्टोरेंट खोलना बेहतरीन उपाय इसलिए हैं, क्योंकि यह निवेश के जोखिमों को भी कम करता है, यानी भविष्य में अगर आपका रेस्टोरेंट अच्छे तरीके से नहीं चलता है, तो इससे आपका
कम नुकसान होगा, 

पार्टनरशिप में रेस्टोरेंट खोलते समय आप कोशिश करे कि आपका पैसा ज्यादा लगे ताकि आप ज्यादा मुनाफा कमा सके 
 

6: बिल्डिंग को रेस्टोरेंट में बदले

चाहे आप रेस्टोरेंट के लिए बिल्डिंग बनवाए हैं, या बिल्डिंग खरीदे हैं, इसे रेस्टोरेंट का लुक देना बहुत जरूरी है, रेस्टोरेंट का लुक देते समय आपको यह डिसाइड करना होगा कि आपके रेस्टोरेंट में लोग खाना कहां खाएंगे, कहां Drink पिएंगे, डांस कहां करेंगे, और कहा मूर्त बिर्सजन यानी कि टॉलेट करेंगे,

रेस्टोरेंट का लुक बनाते समय आपको अपने रेस्टोरेंट के लाइटिंग, टेबल कूर्सी, काउंटर, मेन गेट इत्यादि को भी सेटअप करना होता है, मतलब आपको अपने बिल्डिंग को एक बेहतरीन रेस्टोरेंट में बदल देना है, रेस्टोरेंट का लुक देते समय आपको 1 या 2 महीने या इससे भी ज्यादा का समय लग सकता है, लेकिन भले ही इस प्रक्रिया में देरी हो लेकिन आप कोशिश करें कि आपके रेस्टोरेंट का लुक बिल्कुल जबरदस्त हो,

7: खाने के आईटम को चुने

जिस तरह एक एक्टर कि पहचान उसकी एक्टिंग से होती है, ठीक उसी प्रकार एक रेस्टोरेंट की पहचान उसके खाने की क्वॉलिटी और प्रकार से होती हैं, इसलिए आपको रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड बनाते समय ऐसे ऐसे खाने के आईटम को चुनना चाहिए,  जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं, आप अपने रेस्टोरेंट में भारतीय भोजन, चाईनीज भोजन, अमेरिकी भोजन, इत्यादि रख सकते हैं,

आज कल के लोग रेस्टोरेंट मसालेदार भोजन खाने के लिए जाते हैं, तो आप कोशिश करें आपके रेस्टोरेंट में भी ऐसे भोजन की व्यवस्था हो, 

8: Fssai का लाइसेंस ले

Fssai (Food Safety And Standards Authority Of India)  एक भारतीय संस्था हैं जो खाद्य उत्पादित कंपनी, और रेस्टोरेंट को लाइसेंस देती हैं, बिना Fssai के लाइसेंस का आप अपने रेस्टोरेंट को बड़े पैमाने पर नहीं चला सकते, अगर आप अपने होटल को भारतीय सरकार के नियम अनुसार चलाना चाहते हैं, तो Fssai यानी Food Safety And Standards Authority Of India) का लाइसेंस लेना अनिवार्य है,

रेस्टोरेंट के लाइसेंस के लिए Fssai के ऑफिसियल।वेबसाइट Fssai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, तथा अपने लाइसेंस को ऑनलाइन ही डाउनलोड भी  कर सकते हैं, आवेदन करते समय आपसे रेस्टोरेंट का नाम, पता, मालिक, फूड आइटम्स, इत्यादि मांगा जाता है, जिसे आपको बिल्कुल सटीक भरना होता है. अगर आपको नहीं पता कि Fssai में रेस्टोरेंट्स लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता हैं, तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं,



Note - बड़े रेस्टोरेंट्स के लिए Fssai का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए फीस के तौर पर 5 हजार से 10 हजार तक रुपए लग सकते हैं, इस फीस को आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय देना होता है, 

9: अपने रेस्टोरेंट का प्रचार करें

जब आप अपना रेस्टोरेंट पूरे तरीके से सेटअप कर ले और आपके रेस्टोरेंट में कस्टमर आने लगे तथा आप प्रॉफिट कमाने लगे, तो आप अपने प्रॉफिट का 2% मार्केटिंग यानी अपने रेस्टोरेंट का प्रचार करने में जरूर लगाए, आप अपने रेस्टोरेंट का बैनर निकलवाकर चौक चौराहे पर लगा सकते हैं, जिसे पढ़ कर कस्टमर आपके रेस्टोरेंट में आ सके,

अपने रेस्टोरेंट के पास एक बड़ा सा बैनर जरूर लगाए जिससे लोगो और पर्यटकों को आसानी से पता चल सके कि यह रेस्टोरेंट यही है,

जैसा कि आप जानते हैं कि आज को जो जमाना हैं वो डिजिटल जमाना है, इस डिजिटल ज़माने में आप इंटरनेट पर लाखों यूजर के पास अपने रेस्टोरेंट का विज्ञापन दिखा सकते हैं,

अगर आप अपने रेस्टोरेंट का ऑनलाइन प्रचार करना चाहते हैं तो आप Google Ads के माध्यम से यह काम आसानी से कर सकते हैं, यहां आप तय कर सकते हैं कि आपका एड्स(प्रचार) किस जगह और किस उम्र के आदमी को दिखाया जाए,

उदहारण के लिए अगर आपका रेस्टोरेंट पटना में हैं, तो आप Google Ads के माध्यम से अपने रेस्टोरेंट का विज्ञापन(Ads) सिर्फ पटना में भी दिखा पायेंगे, जिससे  लोकल लोग भी आपके रेस्टोरेंट के बारे में अच्छी तरह से जान पाएंगे, 

10: यात्रियों को खाना खिलाने के लिए ट्रैवल कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करें

अपनी इनकम को और ज्यादा बढ़ाने के लिए आप किसी ट्रैवल कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं, इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ट्रैवल कंपनिया अपने यात्री को आपके रेस्टोरेंट में भोजन कराने के लिए ले आएगी, और बदले में आपको उस ट्रैवल कंपनी के बस चालक और कंडक्टर को फ़्री में भोजन कराना होगा,

इसके लिए आप अपने लोकल बस मालिक या लोकल ट्रैवल एजेंसी से मिल सकते हैं, इस तरीके को अपनाकर आप अपनी कमाई में बहुत ब्रिधि कर सकते हैं, 

हमारे यहां ऐसे बहुत सारे रेस्टोरेंट हैं, जो बस चालक से जुड़ कर बहुत सारे कस्टमर को अपने रेस्टोरेंट पर ले आते हैं, और बदले में वो सिर्फ वो बस ड्राइवर और बस कनडक्टर को‌ Free का खाना खिला देते है,

11: अपने रेस्टोरेंट को साफ रखें

अपने  क्योंकि आज के समय में भारतीय रेस्टोरेंट इसलिए बदनाम हो रहे हैं, क्योंकि यहां पर साफ सफाई पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता, और कभी कभी कस्टमर्स के प्लेट में कोकोरोच जैसे कीड़े निकल आते हैं, जिससे कस्टमर्स के मन में आपके रेस्टोरेंट के प्रति घृणा आने लगती हैं, जिसके कारण वो दुबारा आपके रेस्टोरेंट में नहीं आते, और वो बाहर जाकर यह खबर लोगो तक भी पहुंचा देते हैं, 

जिससे बहुत सारे लोग आपके रेस्टोरेंट में आना बंद कर देते हैं, इसलिए अगर आप अपने रेस्टोरेंट को उच्चे लेबल का रेस्टोरेंट बनाना चाहते हैं, तो साफ सफाई का पूरा ध्यान रखे


12: स्टाफ को ट्रेनिंग दे

एक अच्छे होटल और रेस्टोरेंट की पहचान वहां काम कर रहे स्टाफ के व्यवहार से भी होता है, अगर आपके रेस्टोरेंट के स्टाफ व्यवहार में अच्छे रहेंगे तो लोग भी आपके रेस्टोरेंट में आना बेहद पसंद करेंगे,

इसके लिए आप अपने स्टाफ को ट्रेनिंग दे, उन्हें बताए की उन्हे कस्टमर्स से किस तरीके से बात करनी चाहिए और कैसा व्यवहार करना चाहिए, ट्रेनिंग देते समय स्टाफ को यह भी बताए की टिप के लिए किसी कस्टमर्स पर फोर्स बिल्कुल ना बनाए,

13: लोकल एरिया में डिलीवरी की सुविधा दे

आजकल के लोग हर चीज घर पर मंगाकर सकून से खाना पसंद करते हैं, इसके लिए वो Sweegy जैसे ऐप का मदद लेते हैं, तो यह सब ध्यान में रखते हुए आप भी अपने लोकल एरिया में अपने रेस्टोरेंट से खाना डिलीवर करने का काम शुरू कर सकते हैं, आप Per/KM एक निश्चित डिलीवरी चार्ज अपने कस्टमर्स से ले सकते हैं, 

डिलीवरी सर्विस चालू करने के लिए आप अपना मोबाइल नम्बर कस्टमर्स को देंगे या आप चाहे तो किसी एप्प डेवलपर के माध्यम से खुद का एप्प या वेबसाइट भी बना सकते हैं, जिससे कोई भी आपके रेस्टोरेंट का एप्प डाउनलोड करके खाना ऑर्डर कर पाएगा,

14: इनकम बढ़ाने के लिए swiggy से जुड़े

अगर आपका रेस्टोरेंट्स बड़े शहर में हैं, तो आप Swiggy जैसे कंपनी से जुड़ कर अपने रेस्टोरेंट्स के बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जा सकते हैं, इसके लिए आप Swiggy के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे, जिसके बाद लोग Swiggy के ऐप के माध्यम से आपके रेस्टोरेंट्स का खाना ऑर्डर कर सकेंगे, इस प्रक्रिया में आपको डिलीवरी करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Swiggy के माध्यम से आपके पास जो भी ऑर्डर आएगा, उसे Swiggy के डिलीवरी बॉय डिलीवर करेंगे,

यह भी पढ़े


कस्टमर्स को अपने रेस्टोरेंट्स के तरफ कैसे आकर्षित करें?

किसी भी रेस्टोरेंट्स को कमाई इस बात पर निर्भर करती है, की उस रेस्टोरेंट्स में डेली कितने लोग भोजन करने आ रहे हैं, यदि आप अभी अभी रेस्टोरेंट्स खोले हैं, या पहले से ही रेस्टोरेंट्स खोले हैं लेकिन आपके रेस्टोरेंट्स में कस्टमर्स नहीं आ रहे हैं तो हम कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप कस्टमर्स को अपने रेस्टोरेंट्स के तरफ आकर्षित कर सकते हैं,

1: रेस्टोरेंट्स को साफ रखें

किसी भी रेस्टोरेंट्स को अगर गुणवत्ता जांच करनी होती हैं, तो सबसे पहले लोग यह देखते हैं कि जिस रेस्टोरेंट्स में वो खाना खाने जा रहें हैं, आखिर वो कितना साफ सुथरा हैं, आपने आय दिन ये खबरें सुनी होगी कि कई जगह रेस्टोरेंट्स के किचन रूम में कोकोरोच जैसे कीड़े निकल आते हैं, इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके रेस्टोरेंट्स में अधिक से अधिक लोग आएं तो आप अपने रेस्टोरेंट्स को साफ यानी स्वच्छ जरूर रखें,

2: अपने कस्टमर्स को ऑफर दे

क्या आप अपने कस्टमर्स को ऐसा ऑफर दे सकते हैं, जिससे आपके कस्टमर्स आपके रेस्टोरेंट्स में आने के लिए मजबुर हो जाएं, कैसे आप अपने कस्टमर्स के लिए एक ऑफर निकाल सकते हैं, की इस रेस्टोरेंट्स जो 5 दिन लगातार भोजन करेगा उसे अगले दिन वही भोजन आधे प्राइस पर दिया जाएगा,

इसके अलावा आप अपने कस्टमर्स को कोई अन्य ऑफर दे सकते हैं, जैसे खाने के बाद फ़्री आइसक्रीम की सुविधा, हिंग की सुविधा, कोल्ड्रिंक्स की सुविधा, इत्यादि इससे कस्टमर्स के मन में आपके रेस्टोरेंट्स के प्रति लगाव बढ़ जाएगा, जिससे वो बार बार आपके रेस्टोरेंट्स में आयेगे,

3: प्राइवेट जगह की व्यवस्था दे

एक अनुमान के मुताबिक आज कल के रेस्टोरेंट्स में अधिकतर प्रेमी जोड़े डिनर, या लॉन्च करने आते हैं, और वो चाहते हैं कि उन्हें एक प्राइवेट खाने के जगह दिया जाए ताकि वो आसानी से बात करते करते खाना खा सके, अगर आप उन प्रेमी जोड़ो को एक प्राइवेट जगह उपलब्ध करा सकते हैं, तो यह आपके रेस्टोरेंट्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा

रेस्टोरेंट्स खोलने में कितना पैसा लगेगा

एक रेस्टोरेंट खोलने में कितना पैसा लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है, की आप किस प्रकार का रेस्टोरेंट खोलना चाहते, एक साधारण रेस्टोरेंट्स खोलने में लगभग 3 से 6 लाख़ या इससे भी ज्यादा रुपए लग सकते हैं, जब की fivestar रेस्टोरेंट खोलने में 50 लाख़ से 2 करोड़ या इससे भी ज्यादा रुपया लग सकता है|

रेस्टोरेंट किस जगह पर खोले ताकि ज्यादा मुनाफा हो?

रेस्टोरेंट से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आप रेस्टोरेंट बड़े शहर(जैसे दिल्ली, मुंबई, पटना,) खोले, इससे आपके रेस्टोरेंट में अधिक लोग खाना खाने आएंगे जिससे आपका ज्यादा मुनाफा भी होगा, 


रेस्टोरेंट का क्या स्कोप हैं,

भारतीय रेस्टोरेंट तेज़ी से विकसित होने वाले क्षेत्र हैं, जिसमे बहुत अच्छा कैरियर स्कोप हैं आज टूरिस्ट और लोग रेस्टोरेंट का भोजन करना बेहद पसंद करते हैं. लोग बड़े ही स्नेह के साथ रेस्टोरेंट में भोजन करने जाते हैं अतः रेस्टोरेंट बिजनेस का बहुत अच्छा स्कोप हैं,

रेस्टोरेंट्स का नाम क्या रखे?

आपको अपने रेस्टोरेंट्स का नाम सकारत्मक और आसान रखना चाहिए जिसे आम लोग आसानी से बोल, पढ़, और याद रख सके, कोशिश करें कि आपके रेस्टोरेंट्स का नाम इंग्लिश में हो,

रेस्टोरेंट्स खोलकर कितना पैसा कमा सकते हैं?

अगर आपका रेस्टोरेंट्स बड़े शहर जैसे दिल्ली मुंबई, में हैं तो आप महीने के 10 लाख से लेकर 20 लाख या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं. रेस्टोरेंट्स से कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपके रेस्टोरेंट्स के खाने की क्वॉलिटी क्या हैं,

रेस्टोरेंट्स को फेमस कैसे करें ?

रेस्टोरेंट्स को फेमस करने का एक बेहतरीन तरीका है कि अपने लोकल सोशल मीडिया स्टार, YouTubers, आदि जैसे फेमस हस्तियों को अपने रेस्टोरेंट्स में बुलाए और उनके साथ अपने रेस्टोरेंट्स का फोटो शूट कराए और उसे सोशल मीडिया पर डाले,

इससे होगा यह की जितने लोग भी उस सोशल मीडिया स्टार के फैन होंगे वो आपके रेस्टोरेंट्स में आना शुरू कर देंगे, इसके अलवा आप अपने रेस्टोरेंट्स को फेमस करने के लिए अपने रेस्टोरेंट्स का बैनर बस गाड़ियों, टेम्पु इत्यादि पर लगा सकते हैं,

रेस्टोरेंट्स में कौन कौन से खाने के आइटम्स रखे ?

अपने रेस्टोरेंट्स में ये खाने के आइटम को जरूर रखे जो इस प्रकार हैं,

  • चाईनीज फूड
  • फास्ट फूड(बर्गर, पाव इत्यादि)
  • नॉन वेज(चिकन, मछली इत्यादि)
  • वेज
  • दाल,चावल, जैसे स्वदेशी खाने
  • समोसा
  • पूरी, सब्जी
  • पिज्जा
  • इत्यादि 



निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं कि यह जानकारी रेस्टोरेंट्स कैसे खोले आपको पसंद आयी होगी, और हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप एक बेहतरीन रेस्टोरेंट्स खोल पाएंगे, 

हमने इस पोस्ट में रेस्टोरेंट्स कैसे खोले से लेकर रेस्टोरेंट्स को कैसे फेमस करें, तक के बारे में बताया है, जिससे आपको रेस्टोरेंट्स के बिजनेस को समझने में आसानी होगी, इस पोस्ट को अपने तमाम दोस्तो, रिस्तेदारो में जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस जानकारी का लाभ उठा सके,

Thanks for reading

नमस्कार दोस्तों मैं वनिता कासनियां पंजाब इस ब्लॉग की लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखती हूँ, ,


http://vastu786.blogspot.com/2022/07/2022-by-2022-2022-2022-2022-2022-2022.html




Comments