Skip to main content

Blogger ब्लॉग बनने के कितने दिन के बाद Google एडसेंस को लागू करना चाहिए? By Vnita kasnia Punjab हम आपको बता दें कि ब्लॉग को Google Adsense को अप्रूवल के लिए देने का कोई समय नही होता। यदि आप का ब्लॉग पूरी तरह से बनकर रेडी हो गया है तो आप कभी भी अपने ब्लॉग को Google Adsense को अप्रूवल के लिए दे सकते हैं। ब्लॉग को अप्रूवल में देने से पहले कुछ बातों को सुनिश्चित करें।एडसेंस अप्रूवल के पहले यह जांच कर ले:-अगर आपका ब्लॉग Blogspot Domain है तो छह महीनों के बाद अप्लाई करे।अगर आपके ब्लॉग का डोमेन टॉप लेवल डोमेन है तो आप जब चाहे तब अपने ब्लॉग को अप्रूवल के लिए दे सकते हैं।अप्रूवल को देने से पहले जांच ले कि आपके ब्लॉग में About Us/ Privacy Policy/ Disclaimer/ Contact Us यह चार पेज बने हुए है।कम से कम 10 से 15 आर्टिकल का होना जरूरी है।ब्लॉग पर ट्रैफिक हो या न हो इससे कोई फर्क नही पड़ता।टॉप लेवल डोमेन वाला ब्लॉग पुराना होंना चाहिए यह जरूरी नही है। आप डोमेन खरीदने के बाद उसे 1 हप्ते के बाद भी अप्रूवल के लिए दे सकते हैं।ब्लॉग का टेम्पलेट/थीम मोबाइल रेस्पॉन्सिव होना जरूरी है।कोई भी कॉपीराइट कंटेंट या कॉपीराइट इमेज होना नही चाहिए।बस Google Adsense को अप्रूवल को देने से पहले इन्ही सारे बातों का ध्यान रखें। बाकी Google Adsense का अप्रूवल लेना बहुत ही मामूली बात है। यदि आप के कोई अन्य प्रश्न हो तो आप पूछ सकते है। धन्यवाद।जय हिंद, जय भारत।

Blogger


ब्लॉग बनने के कितने दिन के बाद Google एडसेंस को लागू करना चाहिए?

By Vnita kasnia Punjab

हम आपको बता दें कि ब्लॉग को Google Adsense को अप्रूवल के लिए देने का कोई समय नही होता। यदि आप का ब्लॉग पूरी तरह से बनकर रेडी हो गया है तो आप कभी भी अपने ब्लॉग को Google Adsense को अप्रूवल के लिए दे सकते हैं। ब्लॉग को अप्रूवल में देने से पहले कुछ बातों को सुनिश्चित करें।

एडसेंस अप्रूवल के पहले यह जांच कर ले:-

  • अगर आपका ब्लॉग Blogspot Domain है तो छह महीनों के बाद अप्लाई करे।
  • अगर आपके ब्लॉग का डोमेन टॉप लेवल डोमेन है तो आप जब चाहे तब अपने ब्लॉग को अप्रूवल के लिए दे सकते हैं।
  • अप्रूवल को देने से पहले जांच ले कि आपके ब्लॉग में About Us/ Privacy Policy/ Disclaimer/ Contact Us यह चार पेज बने हुए है।
  • कम से कम 10 से 15 आर्टिकल का होना जरूरी है।
  • ब्लॉग पर ट्रैफिक हो या न हो इससे कोई फर्क नही पड़ता।
  • टॉप लेवल डोमेन वाला ब्लॉग पुराना होंना चाहिए यह जरूरी नही है। आप डोमेन खरीदने के बाद उसे 1 हप्ते के बाद भी अप्रूवल के लिए दे सकते हैं।
  • ब्लॉग का टेम्पलेट/थीम मोबाइल रेस्पॉन्सिव होना जरूरी है।
  • कोई भी कॉपीराइट कंटेंट या कॉपीराइट इमेज होना नही चाहिए।

बस Google Adsense को अप्रूवल को देने से पहले इन्ही सारे बातों का ध्यान रखें। बाकी Google Adsense का अप्रूवल लेना बहुत ही मामूली बात है। यदि आप के कोई अन्य प्रश्न हो तो आप पूछ सकते है। धन्यवाद।

जय हिंद, जय भारत।

Comments