Skip to main content

ब्लॉग लिखते समय अधिकतम कितने शब्दों की पोस्ट लिखी जा सकती है? वनिता कासनियां पंजाब द्वारा अनुरोध के लिए आप का धन्यवाद,आपने बोहत ही अच्छा और ब्लॉगिंग में फायदेमंद साबित होनेवाला सवाल किया है। वैसे देखा जाए तो ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए कई लोगो की अलग अलग राय होती है। कोई कहता है कि १००० शब्द होने चाहिए तो कोई कहता है ८०० होने चाहिए तो कोई १००० के ऊपर कहता है। लेकिन अगर SEO को समझ ले तो आपको पता चल जाएगा कि ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको कम से कम ३५० शब्द लिखने होते है। और यदि आप ज्यादा से ज्यादा लिखना चाहते हो तो आप लिख सकते हैं। लेकिन जितना ज्यादा शब्द का आर्टिकल होगा उतना ही अधिक फायदा होता है।अक्सर लोग जब सर्च करते है तो वे यह चाहते हैं कि उन्हें अच्छी जानकारी प्राप्त हो। और यदि आप विस्तार से किसी विषय पर आर्टिकल लिखते है (७००-१००० शब्द) तो जाहिर सी बात है विज़िटर आपके साइट पर अधिक समय तक रहेगा और आपके उस आर्टिकल की सर्च होने में काफी सहायता होगी।यदि आप १००० शब्द का आर्टिकल लिखते है तो यक़ीनन जिस कीवर्ड पर आप आर्टिकल लिख रहे हो उस कीवर्ड को आप अपने आर्टिकल में कम से कम ८ बार तो रिपीट कर सकते हैं। इससे आर्टिकल गूगल सर्च होने में सहायता मिलेगी। यदि आप मेरा अनुभव सुनना चाहते है तो मैं अपना अनुभव आपके साथ सांझा करता हु।जब तक मुझे एडसेंस से अप्रूवल नही मिल रहा था तब तक मैं अपने सारे आर्टिकल १०००-१२०० शब्द तक लिखता था और मैंने तकरीबन २३ आर्टिकल १०००-१२०० शब्द का लिखा है। उसके बाद एडसेंस का अप्रूवल तो मिल गया फिर मैं आर्टिकल को कम शब्दों में यानी के ७००-७५० शब्दों में लिखने लगा। अंत मे आपसे यही कहूंगी कि आप जब भी आर्टिकल लिखे तो कम से कम ७०० शब्द तो होने चाहिए जिससे आपके ब्लॉग पर आनेवाले यूजर को समझने में आसानी होगी कि आर्टिकल में आपने किस प्रकार से समझाया है। और यूजर आपके साइट पर दोबारा जरूर आएंगे।यदि आपको हमारा जवाब अच्छा लगा तो अपवोट करना ना भूले। और यदि कोई अन्य प्रकार की सहायता चाहते है तो हमे फॉलो करना ना भूले।सवाल के अनुरोध के आपका धन्यवाद।What is the maximum number of words that can be written while writing a blog?by Vanitha Kasnian Punjthank you for the requesYou have asked a very good and beneficial question in blogging. thatt,ab

अनुरोध के लिए आप का धन्यवाद,

आपने बोहत ही अच्छा और ब्लॉगिंग में फायदेमंद साबित होनेवाला सवाल किया है। वैसे देखा जाए तो ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए कई लोगो की अलग अलग राय होती है। कोई कहता है कि १००० शब्द होने चाहिए तो कोई कहता है ८०० होने चाहिए तो कोई १००० के ऊपर कहता है। लेकिन अगर SEO को समझ ले तो आपको पता चल जाएगा कि ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको कम से कम ३५० शब्द लिखने होते है। और यदि आप ज्यादा से ज्यादा लिखना चाहते हो तो आप लिख सकते हैं। लेकिन जितना ज्यादा शब्द का आर्टिकल होगा उतना ही अधिक फायदा होता है।

अक्सर लोग जब सर्च करते है तो वे यह चाहते हैं कि उन्हें अच्छी जानकारी प्राप्त हो। और यदि आप विस्तार से किसी विषय पर आर्टिकल लिखते है (७००-१००० शब्द) तो जाहिर सी बात है विज़िटर आपके साइट पर अधिक समय तक रहेगा और आपके उस आर्टिकल की सर्च होने में काफी सहायता होगी।

यदि आप १००० शब्द का आर्टिकल लिखते है तो यक़ीनन जिस कीवर्ड पर आप आर्टिकल लिख रहे हो उस कीवर्ड को आप अपने आर्टिकल में कम से कम ८ बार तो रिपीट कर सकते हैं। इससे आर्टिकल गूगल सर्च होने में सहायता मिलेगी। यदि आप मेरा अनुभव सुनना चाहते है तो मैं अपना अनुभव आपके साथ सांझा करता हु।

जब तक मुझे एडसेंस से अप्रूवल नही मिल रहा था तब तक मैं अपने सारे आर्टिकल १०००-१२०० शब्द तक लिखता था और मैंने तकरीबन २३ आर्टिकल १०००-१२०० शब्द का लिखा है। उसके बाद एडसेंस का अप्रूवल तो मिल गया फिर मैं आर्टिकल को कम शब्दों में यानी के ७००-७५० शब्दों में लिखने लगा। अंत मे आपसे यही कहूंगी कि आप जब भी आर्टिकल लिखे तो कम से कम ७०० शब्द तो होने चाहिए जिससे आपके ब्लॉग पर आनेवाले यूजर को समझने में आसानी होगी कि आर्टिकल में आपने किस प्रकार से समझाया है। और यूजर आपके साइट पर दोबारा जरूर आएंगे

यदि आपको हमारा जवाब अच्छा लगा तो अपवोट करना ना भूले। और यदि कोई अन्य प्रकार की सहायता चाहते है तो हमे फॉलो करना ना भूले।

सवाल के अनुरोध के आपका धन्यवाद।


What is the maximum number of words that can be written while writing a blog?


by Vanitha Kasnian Punj


thank you for the reques




You have asked a very good and beneficial question in blogging. thatt,ab

Comments