Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

Google AdSense क्या है? By वनिता कासनियां पंजाब Google AdSense एक ऐसी सेवा है जो वेबमास्टरों को अपनी साइट पर विज्ञापन प्रदर्शित करने की अनुमति देती है। Google विज्ञापन प्रदान करता है और वेबमास्टर को भुगतान करता है जब उनकी साइट पर कोई विज़िटर किसी विज्ञापन पर क्लिक करता है।Google Adsense Kya Hai HindiGoogle Adsense एक विज्ञापन नेटवर्क है, जिसका अर्थ है कि यह विज्ञापनदाताओं को अपने नेटवर्क में अन्य साइटों पर विज्ञापन रखने का अवसर प्रदान करता है। जब कोई इन साझेदार साइटों में से किसी एक पर जाता है और इनमें से किसी एक विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो विज्ञापनदाता इस क्लिक के लिए Google को भुगतान करता है। फिर Google उस पैसे का एक हिस्सा उस वेबमास्टर को देता है जिसने विज्ञापन दिया था।Impressions: ये रोज आपके ads कितनी बार देखे गए उसकी हिसाब से पैसे देता है. आप मान सकते है के ये हर 1000 view में $1 देता है.Clicks: ये depend करता है के आपके ads पर कितने clicks हुए.एक बार आपकी Adsense में account approve हो जाये तो आप अपने हिसाब से ads को look दे सकते है और ये भी decide कर सकते है के वो आपकी blog पे कहाँ दिखेगा. जब आपकी blog पे visitors आयेंगे और ads को देखेंगे और उसमे clicks करेंगे, तो आपकी earnings बढती जाएगी. एक बार ये $100 हो जाये तो आप उसे check के जरिये या फिर direct अपनी bank account में transfer कर सकते हैं.

Google AdSense क्या है? By  वनिता कासनियां पंजाब Google AdSense एक ऐसी सेवा है जो वेबमास्टरों को अपनी साइट पर विज्ञापन प्रदर्शित करने की अनुमति देती है। Google विज्ञापन प्रदान करता है और वेबमास्टर को भुगतान करता है जब उनकी साइट पर कोई विज़िटर किसी विज्ञापन पर क्लिक करता है। Google Adsense एक विज्ञापन नेटवर्क है, जिसका अर्थ है कि यह विज्ञापनदाताओं को अपने नेटवर्क में अन्य साइटों पर विज्ञापन रखने का अवसर प्रदान करता है। जब कोई इन साझेदार साइटों में से किसी एक पर जाता है और इनमें से किसी एक विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो विज्ञापनदाता इस क्लिक के लिए Google को भुगतान करता है। फिर Google उस पैसे का एक हिस्सा उस वेबमास्टर को देता है जिसने विज्ञापन दिया था। Impressions : ये रोज आपके ads कितनी बार देखे गए उसकी हिसाब से पैसे देता है. आप मान सकते है के ये हर 1000 view में $1 देता है. Clicks : ये depend करता है के आपके ads पर कितने clicks हुए. एक बार आपकी Adsense में account approve हो जाये तो आप अपने हिसाब से ads को look दे सकते है और ये भी decide कर सकते है के वो आपकी blog पे कहाँ दिखेगा. जब...

कार्तिक मास में सुख समृद्धि के लिये कुछ नियमों का पालन करें । By वनिता कासनियां पंजाब 1 ) जो कार्तिक मास प्राप्त हुआ देख पराये अन्न का सर्वथा त्याग करता है। (बाहर का कुछ नही खाता) उसे अतिक्रच्छ नामक यज्ञ करने का फल मिलता है। 2) जो मनुष्य कार्तिक मास मे रोज भगवान विष्णु को कमल के फूल चढाता है। वह 1 करोड जन्म के पाप से मुक्त हो जाता है । 3) जो मनुष्य कार्तिक मास मे रोज भगवान विष्णु को तुलसी चढाता है। वह हर 1 पत्ते पर 1 हीरा दान करने का फल पाता है। 4) जो मनुष्य कार्तिक मास मे रोज गीता का एक अध्याय पडता है। वह कभी यमराज का मुख नही देखता । 5) जो मनुष्य कार्तिक मास मे शालिग्राम शिला का दान करता है। उसे सम्पूर्ण पृथ्वी के दान का फल मिलता है । 6) कार्तिक मास मे जो व्यक्ति पुरे मास पलाश की पत्तल मे भोजन करता है। वह विष्णु लोक को जाता है । 7) कार्तिक मास मे तुलसी पीपल और विष्णु की रोज पुजा करनी चाहिए । 8) जो मनुष्य कार्तिक मास मे रोज भगवान विष्णु के मंदिर की परिक्रमा करता है। उसे पग पग पर अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है। 9 ) इस जन्म मे जो पाप होते है। वह सब कार्तिक मास मे दीपदान करने से नष्ट हो जाता है। 10) जो मनुष्य कार्तिक मास मे रोज नाम जप करते है। उनपर भगवान विष्णु प्रसन्न रहते है । 11) जो मनुष्य कार्तिक मास मे तुलसी ,पीपल या आवले का वृक्षारोपण करते है वह पेड जबतक प्रथ्वी पर रहते है। लगाने वाला तब तक वैकुण्ठ मे वास करता है।।।

  कार्तिक मास में सुख समृद्धि के लिये कुछ नियमों का पालन करें । By वनिता कासनियां पंजाब 1 ) जो कार्तिक मास प्राप्त हुआ देख पराये अन्न का सर्वथा त्याग करता है। (बाहर का कुछ नही खाता) उसे अतिक्रच्छ नामक यज्ञ करने का फल मिलता है। 2) जो मनुष्य कार्तिक मास मे रोज भगवान विष्णु को कमल के फूल चढाता है। वह 1 करोड जन्म के पाप से मुक्त हो जाता है । 3) जो मनुष्य कार्तिक मास मे रोज भगवान विष्णु को तुलसी चढाता है। वह हर 1 पत्ते पर 1 हीरा दान करने का फल पाता है। 4) जो मनुष्य कार्तिक मास मे रोज गीता का एक अध्याय पडता है। वह कभी यमराज का मुख नही देखता । 5) जो मनुष्य कार्तिक मास मे शालिग्राम शिला का दान करता है। उसे सम्पूर्ण पृथ्वी के दान का फल मिलता है । 6) कार्तिक मास मे जो व्यक्ति पुरे मास पलाश की पत्तल मे भोजन करता है। वह विष्णु लोक को जाता है । 7) कार्तिक मास मे तुलसी पीपल और विष्णु की रोज पुजा करनी चाहिए । 8) जो मनुष्य कार्तिक मास मे रोज भगवान विष्णु के मंदिर की परिक्रमा करता है। उसे पग पग पर अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है। 9 ) इस जन्म मे जो पाप होते है। वह सब कार्तिक मास मे दीपदान करने से नष्ट ह...

ब्लॉग लिखते समय अधिकतम कितने शब्दों की पोस्ट लिखी जा सकती है? वनिता कासनियां पंजाब द्वारा अनुरोध के लिए आप का धन्यवाद,आपने बोहत ही अच्छा और ब्लॉगिंग में फायदेमंद साबित होनेवाला सवाल किया है। वैसे देखा जाए तो ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए कई लोगो की अलग अलग राय होती है। कोई कहता है कि १००० शब्द होने चाहिए तो कोई कहता है ८०० होने चाहिए तो कोई १००० के ऊपर कहता है। लेकिन अगर SEO को समझ ले तो आपको पता चल जाएगा कि ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको कम से कम ३५० शब्द लिखने होते है। और यदि आप ज्यादा से ज्यादा लिखना चाहते हो तो आप लिख सकते हैं। लेकिन जितना ज्यादा शब्द का आर्टिकल होगा उतना ही अधिक फायदा होता है।अक्सर लोग जब सर्च करते है तो वे यह चाहते हैं कि उन्हें अच्छी जानकारी प्राप्त हो। और यदि आप विस्तार से किसी विषय पर आर्टिकल लिखते है (७००-१००० शब्द) तो जाहिर सी बात है विज़िटर आपके साइट पर अधिक समय तक रहेगा और आपके उस आर्टिकल की सर्च होने में काफी सहायता होगी।यदि आप १००० शब्द का आर्टिकल लिखते है तो यक़ीनन जिस कीवर्ड पर आप आर्टिकल लिख रहे हो उस कीवर्ड को आप अपने आर्टिकल में कम से कम ८ बार तो रिपीट कर सकते हैं। इससे आर्टिकल गूगल सर्च होने में सहायता मिलेगी। यदि आप मेरा अनुभव सुनना चाहते है तो मैं अपना अनुभव आपके साथ सांझा करता हु।जब तक मुझे एडसेंस से अप्रूवल नही मिल रहा था तब तक मैं अपने सारे आर्टिकल १०००-१२०० शब्द तक लिखता था और मैंने तकरीबन २३ आर्टिकल १०००-१२०० शब्द का लिखा है। उसके बाद एडसेंस का अप्रूवल तो मिल गया फिर मैं आर्टिकल को कम शब्दों में यानी के ७००-७५० शब्दों में लिखने लगा। अंत मे आपसे यही कहूंगी कि आप जब भी आर्टिकल लिखे तो कम से कम ७०० शब्द तो होने चाहिए जिससे आपके ब्लॉग पर आनेवाले यूजर को समझने में आसानी होगी कि आर्टिकल में आपने किस प्रकार से समझाया है। और यूजर आपके साइट पर दोबारा जरूर आएंगे।यदि आपको हमारा जवाब अच्छा लगा तो अपवोट करना ना भूले। और यदि कोई अन्य प्रकार की सहायता चाहते है तो हमे फॉलो करना ना भूले।सवाल के अनुरोध के आपका धन्यवाद।What is the maximum number of words that can be written while writing a blog?by Vanitha Kasnian Punjthank you for the requesYou have asked a very good and beneficial question in blogging. thatt,ab

ब्लॉग लिखते समय अधिकतम कितने शब्दों की पोस्ट लिखी जा सकती है? वनिता कासनियां पंजाब द्वारा अनुरोध के लिए आप का धन्यवाद, आपने बोहत ही अच्छा और ब्लॉगिंग में फायदेमंद साबित होनेवाला सवाल किया है। वैसे देखा जाए तो ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए कई लोगो की अलग अलग राय होती है। कोई कहता है कि १००० शब्द होने चाहिए तो कोई कहता है ८०० होने चाहिए तो कोई १००० के ऊपर कहता है। लेकिन अगर  SEO  को समझ ले तो आपको पता चल जाएगा कि ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको कम से कम  ३५० शब्द  लिखने होते है। और यदि आप ज्यादा से ज्यादा लिखना चाहते हो तो आप लिख सकते हैं। लेकिन जितना ज्यादा शब्द का आर्टिकल होगा उतना ही अधिक फायदा होता है। अक्सर लोग जब सर्च करते है तो वे यह चाहते हैं कि उन्हें अच्छी जानकारी प्राप्त हो। और यदि आप विस्तार से किसी विषय पर आर्टिकल लिखते है (७००-१००० शब्द) तो जाहिर सी बात है विज़िटर आपके साइट पर अधिक समय तक रहेगा और आपके उस आर्टिकल की सर्च होने में काफी सहायता होगी। यदि आप  १००० शब्द  का आर्टिकल लिखते है तो यक़ीनन जिस कीवर्ड पर आप आर्टिकल लिख रहे हो उस कीवर्ड को आप अपने आर...