Skip to main content

Freelancing Kya Hai | How to make money from freelancing [Ultimate Guide 2021]Posted By Socialist Vanita Kasaniy PunjabYou must have heard the name of freelancing, if you have not heard then it is fine. Today's

Freelancing का नाम तो आपने सुना ही होगा अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं। आज की इस पोस्ट में हम Freelancing के बारे में विस्तार से बात करने वाले है।

हमारे भारत में बेरोजगारी की समस्या बहुत बड़ी है। आज लगभग 60 से 70 प्रतिशत लोग बेरोजगार है और बेरोजगारी का कारण है भारत में नौकरियों की कमी।

हजारों युवा हर साल Degree की पढ़ाई करके घर पर बैठे हैं क्योंकि उनकी पढ़ाई के अनुसार उन्हें Job नहीं मिल पाती है और पढ़े लिखे लोग कभी भी कोई छोटा काम करना पसंद नहीं करते जिसमें की Salary 10 हजार रुपए से भी कम हो।

इसी कारण आज बेरोजगारों की संख्या हमारे देश में काफी ज्यादा है लेकिन Internet के आने से बहुत सारे काम आसान हो गए हैं यहां तक कि Internet के जरिये पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके ढूंढे जा चुके हैं।

इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय आपने कई जगहों पर ऐसा विज्ञापन जरूर देखा होगा जिसमें लिखा होता है कि घर बैठे Online पैसे कमाएं।

आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर घर पर बैठे-बैठे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

असल में internet पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे Blogging, YouTube, Online Marketing, Web Designing आदि।

ये सभी काम घर बैठे बैठे Online किए जाते हैं लेकिन Online पैसे कमाने के लिए हमें काफी मेहनत और सब्र करना पड़ता है जैसे कि Blogging और YouTube के Case में पैसे कमाना इतना आसान नहीं होता।

इन्हें भी पढ़ें:-

इसमें समय और मेहनत दोनों ही लगते हैं और काफी समय के बाद जाकर हम इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

वैसे मजे की बात तो ये है कि इन  Online  कमाने के तरीकों में एक और ऐसा तरीका है जो सबसे अलग है।

और जिससे कम समय में ही ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं वो तरीका है Freelancing.

इसके बारे में आपने कहीं ना कहीं तो जरूर पढ़ा या सुना होगा। जिसके जरिए आज बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे हैं।

आज की इस Post में हम आपको Freelancing के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको Freelancing Kya Hai, Freelacing में काम कैसे होता है और Freelancer कैसे बने…ये सारी चीजें बताई जाएगी ताकि आप भी इसके जरिए घर बैठ कर पैसा कमा सकें।

तो चलिए सबसे पहले हम जानेंगे कि Freelancing Kya Hoti Hai?

Freelancing Kya Hoti Hai?

Freelancing Kya Hai Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

अगर किसी व्यक्ति में कोई Talent या फिर कला है तो वो उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उपयोग करे और वो व्यक्ति उसके बदले पैसे दे। इसे ही Freelancing का नाम दिया गया है।

इसका मतलब है कि मान लीजिए आपको किसी चीज में काफी Talent है जैसे Photoshop, Writing, Painting, Music, Design, image editing, Voice Over आदि।

अगर किसी दूसरे व्यक्ति को ऊपर बताए गए कामों में से कुछ काम करवाना है उसे चाहे फोटो बनवानी हो या कोई Design करवानी हो और आपके पास वो काम करने का Talent हो तो आप उस व्यक्ति का काम कर सकते हैं।

आपको काम के बदले वो आपको इसकी कीमत देगा और इसे ही Freelancing कहते हैं।

Freelancer Kise Kahte Hai?

जो व्यक्ति पैसे लेकर Online सेवा देता है या Service देता है जो व्यक्ति Freelancing करता है उसे Freelancer कहा जाता है।

Freelancing बहुत तरह से हो सकती है मतलब Online चाहे कैसा भी काम हो जैसे Content Writing, Blogging, Designing, Search Engine Optimization, Link Building, Video Making, Digital Marketing, Graphic Designing और Animation जैसे सभी काम Freelancing में शामिल हैं।

अगर इनमें से किसी भी काम में आप एक Expert है तो आप Freelancing में काम कर सकते हैं।

Freelancing में आप किसी विशेष Company या Firm के लिए काम नहीं करते हैं बल्कि इसके लिए आपको खुद एक Client ढूंढना होता है और उनके लिए काम करना होता है।

एक Client का काम पूरा होने पर दूसरे Client का काम पूरा करना होता है और इसी तरीके से ये सिलसिला चलता ही रहता है तो Freelancing एक Skill Based Job होती है जिससे व्यक्ति अपने कौशल और हुनर से पैसे कमाता है।

चलिए अब बात करते हैं कि Freelancing ka Kaam Kahan Hota Hai?

Freelancing Ka Kaam Kahan Hota Hai?

हमने आपको Freelancing और Freelancer के बारे में बताया कि वो क्या है और उनका काम क्या है।

लेकिन यहां पर सवाल ये है कि Freelancer और उनके Clients एक दूसरे के साथ Connect कैसे करते हैं क्योंकि Freelancing Business में सारा काम Online होता है तो Client और Freelancer एक दूसरे को Physically देख नहीं सकते तो उनके बीच में बातचीत और Project की Deal कैसे होती है।

तो मैं आपको बता दूं कि Online Freelancer और Client को ढूंढने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कोई व्यक्ति Internet पर Social Networking Site के जरिये Freelancer या Client से मिल जाता है या फिर दूसरे किसी व्यक्ति या Organization के जरिए Client और Freelancer के बीच में Project की Deal हो जाती है।

लेकिन जो सबसे बेहतरीन तरीका है वो है Freelancer Websites. इनके द्वारा ही Freelancer को काम मिलता है क्योंकि ये पूरी तरह से भरोसेमंद होती है।

Freelancing Websites एक ऐसा Platform प्रदान करती है जहां Buyer और Freelancer एक दूसरे को ढूंढ सके और एक दूसरे के साथ बातचीत भी कर सकें।

आज के समय में इंटरनेट पर कई सारी Freelancer Websites मौजूद हैं जहां से आप Freelancing का काम कर सकते हैं।

कुछ प्रमुख Freelancing Websites के नाम हैं जैसे कि:-

  1. AAP
  2. किसान
  3. किरसान जी
  4. बाल वनिता महिला आश्रम
  5. bloggerआदि।

घर बैठे Freelancing से पैसे कमाने के लिए ये बेहतरीन Websites हैं लेकिन यहां पर सफल होने के लिए कुछ समय भी लग सकता है।

इन Websites के जरिए आप अपनी एक पहचान बना सकते हैं। एक बार आप Freelancing Business में कामयाब हो गए तो आप यहां पर $50 प्रति घंटे भी काम कर सकते हैं।

Freelancing में काम करने की खास बात ये है कि यहां पर समय की कोई भी पाबंदी नहीं है इसलिए आप जब चाहे इसमें काम कर सकते हो।

Freelancing Sites काम करने वाले और काम करवाने वाले के बीच एक प्रकार का Bridge जैसा होता है। इन Websites पर Client और Freelancer दोनों ही Registered होते हैं।

जब किसी व्यक्ति या किसी Company को कुछ काम करवाना होता है तो वो Upwork या Fiverr जैसी Websites पर जाता है और अपना काम Post कर देता है।

उसके बाद Freelancer अपनी Skill और अनुभव के हिसाब से इस काम को करने के लिए Apply करते हैं।

जिस Freelancer की पहचान, काम और दाम Client को पसंद आता है उसे Hire कर लिया जाता है।

Freelancer Client के द्वारा निर्धारित समय पर काम पूरा करके दे देता है जिसके बदले उसे पैसे मिलते हैं।

जिस Website के जरिए Freelancing का काम होता है उसे भी Buyers और Freelancer दोनों से Commision मिलता है।

तो ये जानने के बाद अब हम जानेंगे कि आखिर Freelancing Ki Job Kaise Kare?

Freelancing Ki Job Kaise Kare?

तो जैसा कि हमने पहले कहा है कि Freelancing Skill Based Job है जिसमें व्यक्ति अपने Talent से पैसे कमाता है।

इसलिए अगर आप एक Freelancer बनना चाहते हैं तो पहले अपने Talent को पहचानिए कि आप क्या कर सकते हैं।

ऐसा कौन सा काम है जिसे आपको करना बहुत पसंद है। अपने Talent को पहचानने के बाद उस पर निरंतर काम कीजिए और अपने हुनर को और बेहतर बनाइए।

Freelancer बनने के लिए आपको किसी भी एक काम में Professional होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

जैसे कि मान लीजिए आप एक Content Writer है आपको लिखना पसंद है और आप चीजों को अच्छी तरह से Explain कर सकते हैं तो Freelancing में आप अपनी पहचान बना सकते हैं।

लेकिन अगर आपको लिखना पसंद है पर आपको ये समझ नहीं आता है कि किस चीज को बेहतर तरीके से Explain करने में आपको किन किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए तो आप ये काम अच्छी तरह से नहीं कर पाएंगे।

कहने का मतलब यही है कि आप जिस भी Profession को चुनें उसमें आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही वो काम आपकी आदत में शामिल होना चाहिए जिससे आप उस काम को तय समय में पूरा कर सकेंगे।

अपने Talent को निखारने और किसी काम में Professional बनने के बाद Freelancing में Job करने के लिए आपको कुछ खास चीजों की जरूरत होगी जैसे Computer या Laptop, Internet Connection, Smartphone, एक Email Account और एक Bank Account क्योंकि Freelancing का काम Online होता है।

इसलिए इन सभी चीजों की जरूरत आपको निश्चित ही पड़ने वाली हैं।

ये सारी चीजें पूरी करने के बाद आपको किसी भी Freelancer Website पर Account Create करना होगा जिससे आप एक Registered Freelancer बन जाएंगे और आपको काम मिलने लगेगा।

Freelancing Site में Account बनाते समय आप अपने बारे में और अपने काम के बारे में अच्छी तरह Explain करें जैसे कि आप कहां से हैं आप वो काम कब से कर रहे हैं और आपने वह काम कैसे सीखा आदि सभी चीजें लिखें।

उसके बाद आपकी सही पहचान के लिए अपना खुद का Photo Upload करें क्योंकि Photo आपके Identity की तरह काम करता है जिससे सामने वाले को ये पता हो कि उसका काम कौन कर रहा है।

आप जिस काम में माहिर है उस काम के लिए सही कीमत निर्धारित करें जिससे काम देने वाले को ये आइडिया रहे कि वो जो भी काम आपसे करवाना चाहता है उसके लिए उसे कितने पैसे देने होंगे।

ये कुछ ऐसी चीजें थी जिससे आपको Account बनाते समय ध्यान में रखते हुए Details भरनी है।

जब आप Freelancer के रूप में काम करना शुरू करेंगे तो आपके सामने बहुत से Projects आएंगे जिसमें से आप अपनी योग्यता और अपनी सुविधा के अनुसार कोई सा भी Project Choose कर सकते हैं और उसे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप घर बैठे ही Part time Job या फिर Online पैसे कमाना चाहते हैं तो Freelancing आपके लिए सबसे बेहतरीन तरीका है और साथ ही आप आसानी से छोटे कामों को करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Conclusion

उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट के जरिए Freelancing की जो जानकारी दी गई है वो पसंद आएगी।

इस पोस्ट में हमने आपको ये बताया है कि Freelancing Kya Hoti Hai, Freelancing में काम कैसे किया जा सकता है और Freelancer बनकर जॉब कैसे कर सकते है?

एक और खास बात कि जो भी काम करे पूरी इमानदारी के साथ करें और अच्छे से करें क्योंकि Last में जब Client Review लिखता है और बाकी जो दूसरा Client आता है तो वो Review जरूर देखता है कि आपने Past में कैसा काम किया है। क्या Rettings है और कैसे Reviews है।

इसलिए यह नियम याद रखे कि यहां पर जो काम आपको करना है वो पूरी शिद्दत के साथ बहुत अच्छे से करना है क्योंकि Reviews आपके अगले काम के लिए बहुत Important हैं।

So…इन्हीं सारी बातों के साथ इस पोस्ट को यही खत्म करते है आपको ये जानकारी कैसी लगी Comment Box अपने Opinions मेरे साथ जरूर शेयर करें।

पोस्ट के बारे में आपके क्या सवाल है नीचे कमेंट करके आप हमें पूछ सकते है और अगर यह पोस्ट आपको पसन्द आई है तो इसे अपने Friends or Social Media Handles पर शेयर करना बिलकुल न भूलें।

मैं मिलूंगा आपसे किसी दूसरे टॉपिक के साथ तब तक के लिए आपका हृदय की गहराइयों से प्रेमपूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद।

Thanks for readireadin

He is the founder and editor of DeepBlogging Blog Tips Like SEO, Link Building, Traffic Increase Tips in Hindi. Learn more about him here and connect with him on 
And get ready to write post's in your blog with these 5000+ low competition keywords.
Think the best - Forget the rest
✓ Yes, Get The List

Ezee गार्बेज बैग - 19x21 इंच (3 का पैक, 90 पीस, छोटा)
5 स्टार में से 4.2 10,729
₹192.00 - ₹462.00
Shalimar प्रीमियम OXO - बायोडिग्रेडेबल कूड़े के लिए बैग
5 स्टार में से 4.4 369
₹50.00 - ₹499.00
Stovekraft द्वारा Pigeon Amaze Plus केतली स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ पानी, इंस्टेंट नूडल्स, सूप आदि के लिए बॉयलर
5 स्टार में से 4.0 36,703
₹625.00 - ₹4,679.00
Godrej Aer पॉकेट - बाथरूम सुगंध, 3x10g पैक
5 स्टार में से 4.2 8,564
₹144.00 - ₹899.00
Milton थर्मोस्टील पलटने वाले ढक्कन के साथ फ्लास्क
5 स्टार में से 4.2 2,474
₹474.00 - ₹2,852.00
Prestige
5 स्टार में से 3.9 37,298
₹799.00 - ₹1,450.00
Milton थर्मोस्टील ड्यूओ 1800 डिल्क्स बोतल
5 स्टार में से 4.5 15,037
₹550.00 - ₹3,006.00
Galoppia Kinesiology Tape Strapping Taping Athletic Sports Tape for Men Knee Shoulder Elbow Ankle Neck Muscle Superior Waterproof Adhesion Non Latex Safe for Kids Pregnant Women
5 स्टार में से 3.9 318
₹319.00 - ₹569.00
Maggi 2 मिनट नूडल्स मसाला, 70g, (12 का पैक)
5 स्टार में से 4.4 18,936
₹134.00 - ₹296.00
Mangaldeep साधवी अगरबत्ती - 100 स्टिक
5 स्टार में से 4.2 6,084
₹35.00 - ₹235.00
Stovekraft द्वारा Pigeon हैंडी और संक्षिप्त चॉपर सब्जी काटने वाला 3 ब्लेड के साथ आसानी से आपकी रसोई के लिए सब्जियों और फलों की चॉपिंग करने के लिए.
5 स्टार में से 4.3 9,950
₹309.00 - ₹945.00
Cello Checkers
5 स्टार में से 4.5 29,768
₹303.00 - ₹2,190.00
Wakefit Water Proof Terry Cotton Mattress Protector 72"x36" - Single, Grey
5 स्टार में से 4.3 28,319
₹624.00 - ₹984.00
Tata संपन्न तूर दाल
5 स्टार में से 4.5 18,595
₹76.00 - ₹825.00
Usha Mist Air ICY 400mm पेडस्टल फैन
5 स्टार में से 4.1 8,657
₹2,449.00 - ₹8,500.00
Amazon Brand - Solimo 500 ml लार्ज वेजिटेबल चॉपर 3 ब्लेड के साथ, नीला
5 स्टार में से 4.1 11,194
₹189.00 - ₹758.00
Shalimar Premium OXO - Biodegradable Garbage Bags (Medium) Size 48 cm x 56 cm 4 Rolls (120 Bags) (Dustbin Bag/Trash Bag) (Green Color)
5 स्टार में से 4.5 1,529
₹283.00
Strauss Anti Burst Gym Ball with Foot Pump
5 स्टार में से 4.0 3,166
₹654.00 - ₹779.00
Redmi 9
5 स्टार में से 4.2 35,113
₹8,799.00
Cello Venice एक्सक्लूसिव एडिशन प्लास्टिक वाटर बोतल सेट, 1 लीटर, 5 का सेट, स्टैंडर्ड, मिश्रित
5 स्टार में से 4.4 12,690
₹399.00 - ₹1,253.00
Shalimar प्रीमियम OXO - बायोडिग्रेडेबल गार्बेज बैग (एक्स्ट्रा लार्ज) साइज़ 76 cm x 94 cm 6 रोल (90 बैग) (काला रंग)
5 स्टार में से 4.5 6,283
₹336.00 - ₹780.00
Redmi Note 10 (Aqua हरा, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज)
5 स्टार में से 4.0 15,950
₹12,499.00
The Psychology of Money
5 स्टार में से 4.5 9,292
₹256.00
Mattel उनो प्लेयिंग कार्ड गेम
5 स्टार में से 4.5 3,498
₹99.00 - ₹1,494.00
बच्चों के लिए FunBlast बिल्डिंग ब्लॉक – 72 पीस, खिड़की के साथ बड़े साइज़ में हाउस बिल्डिंग ब्लॉक
5 स्टार में से 3.9 5,462
₹399.00 - ₹1,899.00
Cubelelo QiYi स्टिकर रहित मैजिक स्पीड क्यूब पज़ल
5 स्टार में से 4.5 5,481
₹199.00 - ₹1,199.00
Funskool-Fundough फन पैक, मल्टीकलर
5 स्टार में से 4.2 4,261
₹224.00 - ₹1,084.00
Hot Wheels प्रोमो पैक
5 स्टार में से 4.4 11,488
₹360.00 - ₹6,999.00
Realme narzo 20 (ग्लोरी स्लिवर, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज) बिना लागत EMI/अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर
5 स्टार में से 4.0 382
₹9,999.00
Oddy Ecobake बेकिंग और कुकिंग पार्चमेंट पेपर.
5 स्टार में से 4.5 8,022
₹99.00 - ₹220.00
Havells Aqua Plus 1.2 लीटर डबल वॉल केटल / 304 स्टेनलेस स्टील इनर बॉडी / कूल टच आउटर बॉडी / व्यापक मुंह/ 2 साल की वारंटी (काला, 1500 वाट)
5 स्टार में से 4.5 4,175
₹1,299.00 - ₹2,595.00
WISHKEY बच्चों के लिए रैटल सेट
5 स्टार में से 4.4 8,505
₹279.00 - ₹539.00
लिटिल बेबी बॉल- रिटर्न
5 स्टार में से 4.0 3,341
₹159.00 - ₹1,441.00
Toyshine 12 रंग लकड़ी के डोमिनोज़ ब्लॉक सेट, बच्चों के गेम एजुकेशनल खेल हेतु खिलौना, डोमिनोज़ रेस वाला खिलौना गेम
5 स्टार में से 4.0 2,102
₹299.00 - ₹1,699.00
Frank जानवरों की पहेली 3 साल और उससे अधिक के बच्चों लिए
5 स्टार में से 4.3 3,220
₹89.00 - ₹463.00
Babique बॉल स्टफ्ड सॉफ्ट टॉय प्लश बच्चों के लिए बेबी बॉय गर्ल बर्थडे
5 स्टार में से 4.0 1,029
₹115.00 - ₹315.00
Karma: A Yogi's Guide to Crafting Your Destiny Paperback
5 स्टार में से 4.6 258
₹260.00
Amazon ब्रांड - Vedaka क्यूमिन (जीरा) सीड, 100g
5 स्टार में से 4.4 24,590
₹34.00 - ₹149.00
Butterfly प्रीमियम सब्जी चॉपर 900ml, नीला.
5 स्टार में से 4.4 8,132
₹357.00 - ₹2,306.00
Ganesh प्लास्टिक क्विक चॉपर, 725ml, पूल ग्रीन
5 स्टार में से 4.1 25,986
₹199.00 - ₹958.00
Ratna’s वंडर सैंड 500 ग्राम खेल के लिए. बच्चों के लिए स्मूद सैंड
5 स्टार में से 4.1 719
₹199.00 - ₹249.00
Ezee गार्बेज बैग- 30 पीस (2 का पैक, मीडियम, 24x32 इंच)
5 स्टार में से 4.2 3,965
₹150.00 - ₹250.00
Tata Sampann Turmeric Powder Masala, 100g
5 स्टार में से 4.5 16,176
₹29.00 - ₹111.00
ब्लॉक के पेरेंट्स
5 स्टार में से 4.0 6,321
₹369.00 - ₹2,799.00
Creative Educational Aids P. Ltd. शब्दों का कॉम्बो
5 स्टार में से 4.3 5,516
₹225.00 - ₹775.00
Maggi 2 मिनट मसाला नूडल, 12 सिंगल, 840g
5 स्टार में से 4.4 41,865
₹62.00 - ₹129.00
Vedaka सूजी
5 स्टार में से 4.1 13,029
₹55.00

Comments

Popular posts from this blog

डोमेन नाम By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब किसी अन्य भाषा में पढ़ेंडाउनलोड करेंध्यान रखेंसंपादित करेंयह लेख domain names in the Internet के बारे में है। अन्य प्रयोगों के लिए, Domain (disambiguation) देखें।एक डोमेन नाम एक पहचान स्ट्रिंग है जो इंटरनेट के भीतर प्रशासनिक स्वायत्तता, अधिकार या नियंत्रण के दायरे को परिभाषित करता है। डोमेन नाम विभिन्न नेटवर्किंग संदर्भों में और एप्लिकेशन-विशिष्ट नामकरण और पते के उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं। सामान्य तौर पर, एक डोमेन नाम एक नेटवर्क डोमेन की पहचान होता है, या यह एक इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) संसाधन का प्रतिनिधित्व करता है, जैसे कि इंटरनेट तक पहुंचने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक व्यक्तिगत कंप्यूटर, एक वेब साइट की मेजबानी करने वाला एक सर्वर कंप्यूटर, या स्वयं वेब साइट या कोई अन्य सेवा इंटरनेट के माध्यम से संचार किया। 2017 में, 330.6 मिलियन डोमेन नाम पंजीकृत किए गए थे।[1]पूरी तरह से योग्य डोमेन नाम में लेबल का पदानुक्रमडोमेन नाम डोमेन नाम प्रणाली (डीएनएस) के नियमों और प्रक्रियाओं द्वारा बनते हैं। DNS में पंजीकृत कोई भी नाम एक डोमेन नाम है। डोमेन नाम DNS रूट डोमेन के अधीनस्थ स्तरों (उप-डोमेन) में आयोजित किए जाते हैं , जो कि नामहीन है। डोमेन नामों का पहला-स्तरीय सेट शीर्ष-स्तरीय डोमेन (TLD) हैं, जिनमें जेनेरिक शीर्ष-स्तरीय डोमेन (gTLD) शामिल हैं, जैसे कि प्रमुख डोमेन कॉम, सूचना, नेट, edu और org, और देश कोड शीर्ष -वेल डोमेन(CcTLDs)। DNS पदानुक्रम में इन शीर्ष-स्तरीय डोमेन के नीचे, दूसरे-स्तर और तीसरे-स्तर के डोमेन नाम हैं, जो आमतौर पर अंत-उपयोगकर्ताओं द्वारा आरक्षण के लिए खुले हैं जो स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क को इंटरनेट से कनेक्ट करना चाहते हैं, अन्य सार्वजनिक रूप से सुलभ इंटरनेट संसाधन बना या चला सकते हैं।इन डोमेन नामों का पंजीकरण आमतौर पर डोमेन नाम रजिस्ट्रार द्वारा प्रशासित किया जाता है जो जनता को अपनी सेवाएँ बेचते हैं।एक पूरी तरह से योग्य डोमेन नाम (FQDN) एक डोमेन नाम है जो DNS के पदानुक्रम में सभी लेबल के साथ पूरी तरह से निर्दिष्ट है, जिसमें कोई भाग छूटा नहीं है। परंपरागत रूप से एक FQDN DNS पेड़ के शीर्ष को निरूपित करने के लिए एक डॉट (.) में समाप्त होता है।[2] डोमेन नाम प्रणाली में लेबल केस-असंवेदनशील हैं, और इसलिए इसे किसी भी वांछित पूंजीकरण विधि में लिखा जा सकता है, लेकिन अधिकांश सामान्य डोमेन नाम तकनीकी संदर्भों में छोटे अक्षरों में लिखे जाते हैं।[3]सरल विविरण संपादित करेंडोमेन नाम एक नामकरण है जो इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान करता है। एक डोमेन नाम अक्षर, संख्या और विशेष वर्ण जैसे किसी भी वर्ण का संयोजन हो सकता है। इसमें विभिन्न एक्सटेंशन जैसे .com, .net, .org आदि होते हैं।सभी वेबसाइट पृष्ठभूमि में एक अद्वितीय आईपी पते से जुड़ी हुई हैं। आईपी ​​एड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस) एक संख्यात्मक पता है जो ब्राउज़र को बताता है कि इंटरनेट में उस वेबसाइट को कहां रखा गया है।मूल रूप से, किसी भी वेबसाइट की पहचान आईपी पते से होती है। लेकिन संख्यात्मक पता होने के कारण, हम इंसानों को यह याद रखना मुश्किल है। डोमेन नाम अवधारणा को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया था। एक डोमेन नाम एक आईपी पते के लिए एक आसान नाम है जिसे हम आईपी पते की तुलना में आसानी से याद कर सकते हैं। सरल शब्दों में, यह आईपी एड्रेस का एक मानव पठनीय संस्करण है।किसी एक डोमेन नाम की मदद से, हम एक या एक से अधिक आईपी पते पा सकते हैं। उदाहरण के लिए, google.com एक डोमेन नाम है जो सैकड़ों आईपी को संदर्भित करता है। किसी विशेष वेबपृष्ठ की खोज करने के लिए URL में डोमेन नाम का भी उपयोग किया जाता है।कार्यपद्धती संपादित करेंइंटरनेट पर सभी वेबसाइटों को होस्ट या सर्वर में संग्रहीत किया जाता है। जो एक विशेष आईपी को इंगित करते हैं और यह कि आईपी एक डोमेन नाम के साथ जुड़ा हुआ है।जब भी हम किसी वेबसाइट का नाम अपने ब्राउज़र के URL बार में जोड़ते हैं, तभी वह डोमेन नाम की सहायता से सर्वर के IP को इंगित करता है, ताकि हम अपनी खोज की गई वेबसाइट और उस पर इससे संबंधित जानकारी देख सकें संगणक।यह एक चक्र की तरह है। जिसमें हम सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर एक डोमेन लिखकर डोमेन में प्रवेश करते हैं। तब इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) सर्वर खोज करता है और हमें डोमेन नाम सर्वर, रूट सर्वर और अन्य सर्वर की मदद से उस डोमेन से संबंधित जानकारी भेजता है।डोमेन नाम के प्रकार संपादित करेंTLD - शीर्ष स्तर के डोमेन संपादित करेंशीर्ष स्तर के डोमेन (TLD) को इंटरनेट डोमेन एक्सटेंशन के रूप में भी जाना जाता है। यह किसी भी डोमेन का अंतिम भाग है, जहाँ डोमेन नाम समाप्त होता है और इसे पहली बार विकसित किया गया था। यह बहुत एसईओ के अनुकूल होने के कारण, यह वेबसाइट को आसानी से रैंक करने में मदद करता है। साथ ही, यह Google खोज इंजन को अधिक महत्व दे रहा है।TLD एक्सटेंशन का उदाहरण.com (वाणिज्यिक).org (संगठन).net (नेटवर्क).gov (सरकार).edu (शिक्षा).name (नाम).biz (व्यवसाय).info (सूचना)CcTLD - देश कोड शीर्ष स्तर के डोमेन संपादित करेंइस प्रकार के डोमेन का उपयोग किसी विशेष देश के अनुसार किया जाता है। इसका नाम किसी देश के ISO CODE (नाम के दो अक्षर) के आधार पर रखा गया है।CcTLD एक्सटेंशन का उदाहरण.Us: संयुक्त राज्य अमेरिका.cn: चीन.in: भारत.ch: स्विट्जरलैंड.rs: रूस.br: ब्राज़ीलवैसे, कई अन्य डोमेन नाम भी हैं, लेकिन हम उन्हें ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग नहीं करते हैं। यहां तक ​​कि आप डोमेन नाम में विभिन्न अन्य भाषाओं का उपयोग कर सकते हैं।उप-डोमेन नाम संपादित करेंउप-डोमेन या सब-डोमेन किसी मुख्य डोमेन नाम का एक हिस्सा होता है। कोई भी डोमेन नाम धारक इसे कई सब-डोमेन में विभाजित कर सकता है।

डोमेन नाम By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब किसी अन्य भाषा में पढ़ें डाउनलोड करें ध्यान रखें संपादित करें यह लेख domain names in the Internet के बारे में है। अन्य प्रयोगों के लिए,  Domain (disambiguation)  देखें। एक  डोमेन नाम  एक पहचान स्ट्रिंग है जो इंटरनेट के भीतर प्रशासनिक स्वायत्तता, अधिकार या नियंत्रण के दायरे को परिभाषित करता है। डोमेन नाम विभिन्न नेटवर्किंग संदर्भों में और एप्लिकेशन-विशिष्ट नामकरण और पते के उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं। सामान्य तौर पर, एक डोमेन नाम एक नेटवर्क डोमेन की पहचान होता है, या यह एक इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) संसाधन का प्रतिनिधित्व करता है, जैसे कि इंटरनेट तक पहुंचने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक व्यक्तिगत कंप्यूटर, एक वेब साइट की मेजबानी करने वाला एक सर्वर कंप्यूटर, या स्वयं वेब साइट या कोई अन्य सेवा इंटरनेट के माध्यम से संचार किया। 2017 में, 330.6 मिलियन डोमेन नाम पंजीकृत किए गए थे। [1] पूरी तरह से योग्य डोमेन नाम में लेबल का पदानुक्रम डोमेन नाम  डोमेन नाम प्रणाली  (डीएनएस) के नियमों और प्रक्रियाओं द्वारा बनते हैं। ...

डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता क्यों होती है? (Why Digital Marketing is Required ?)By वनिता कासनियां पंजाबडिजिटल मार्केटिंग आज के समय में कैसा प्रारूप ले चुका है जिसकी आवश्यकता प्रत्येक व्यक्ति को समझना बहुत जरूरी है. क्योंकि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग अपना एक अहम योगदान उपभोक्ता और उत्पादकों के बीच में निभा रही है. आइए जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग की मुख्य आवश्यकता के बारे में.आज के समय में इतने अधिक उत्पाद और ब्रांड बढ़ गए हैं जिसकी वजह से प्रत्येक उपभोक्ता असमंजस में रहता है कि कौन सा उत्पाद खरीदा जाए और कौन सा नहीं. अब पहले की तरह किसी भी मैसेज या फिर किसी एडवर्टाइजमेंट की जरूरत नहीं होती है. डिजिटल मार्केटिंग उपभोक्ताओं को ऐसा स्थान प्रदान करता है, जहां पर वे आसानी से प्रत्येक उत्पाद व सेवाओं के बारे में पूरी तरह से विस्तार से समझने में सक्षम हो पाते हैं. और उत्पादक भी उपभोक्ताओं की जरूरत को समझते हुए अपने उत्पादों का निर्माण करता है, और सरल तरीके से प्रत्येक उपभोक्ता तक पहुंचने में सक्षम होता है.इस प्लेटफार्म के जरिए प्रत्येक उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही वे आसानी से किसी भी उत्पाद व सेवाओं के बारे में अच्छा और बुरा पढ़कर उसको अपने जीवन में अपना सकते हैं. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के वजह से कई सारे धोखाधड़ी और कालाबाजारी करने वाले लोग कम हो गए हैं. किसी भी प्रकार की वस्तु व सेवाओँ की खरीदारी हम ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये उचित मूल्य पर आसानी कर सकते है. वह उन वस्तुओं सेवाओं को पाकर संतुष्टि भी प्राप्त करते हैं.बाजार में बहुत सारे उत्पाद व सेवाएं मौजूद है अब किस पर विश्वास किया जाए और नहीं इसमें सबसे बेहद सहायक रास्ता डिजिटल मार्केटिंग है, जो किसी भी ब्रांड पर विश्वास कायम करने में हमारी मदद करता है. यदि उपभोक्ताओं का विश्वास किसी ब्रांड पर नहीं बनेगा, तो वे उस ब्रांड को उपयोग में नहीं ला पाएंगे. ऐसे में व्यापारियों का बहुत बड़ा नुकसान होता है, जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था को भी क्षति पहुंच सकती है.यह एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहां पर एक ही समय में एक ही वस्तु के कई सारे प्रकार उपभोक्ताओं के सामने प्रदर्शित किए जा सकते हैं. जिससे वे उन वस्तुओं व सेवाओं की तुलना करने के बाद अपनी जरूरत के अनुसार सबसे बेस्ट चीज चुन सकते हैं.डिजिटल मार्केटिंग के लाभ (Digital Marketing Benefits)डिजिटल मार्केटिंग के जरिए व्यापारियों व उपभोक्ताओं दोनों को ही लाभ पहुंचता है. वे किसी भी वस्तु को लेकर जागरूक भी होते हैं, व उससे आसानी से जुड़ते भी हैं. किसी भी वस्तु के लिए जागरूक और उस वस्तु पर विश्वास होने से वे अपनी मनचाही जरूरतों को आसानी से पूरा करने में मदद मिलती हैं.नई खरीदारों और नए व्यापारियों के लिए यह एक बेहतर प्लेटफार्म है जिससे वे एक दूसरे की जरूरत को समझते हुए काम करते हैं. नए व्यापारियों को यह आगे बढ़ने का मौका देता है, तो नए खरीदारों को बेहतर सेवाएं व वस्तुएं प्राप्त करने का एक उचित प्लेटफॉर्म प्रदान करता है.डिजिटल मार्केटिंग के जरिए किसी भी वस्तुओं सेवाओं के विस्तार में बहुत अधिक सहायता मिलती है, क्योंकि यदि एक व्यक्ति को वह वस्तु या सेवा अधिक पसंद आती है, तो वह अपने मित्र व सगे संबंधियों के बीच उसे आसानी से शेयर भी करता है. इससे किसी भी प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं को वितरित करने में आसानी होती है.उपभोक्ताओं व उत्पादक का सीधा संपर्क होने की वजह से वह आसानी से किसी भी सेवा व वस्तु का पूरा लाभ शीघ्रता और आसानी से प्राप्त कर सकते है. सही मायने में देखा जाए तो उचित कीमत पर सही वस्तु व सेवाएं उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए एक सबसे सुगम और सरल रास्ता डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है. इसकी वजह से वे पूरी तरह संतुष्ट होते हैं और आनंद की प्राप्ति करते हैं.एक ऐसा सरल रास्ता उपभोक्ताओं और उत्पादकों के बीच डिजिटल मार्केटिंग बन चुका है जहां से आसानी से किसी भी ब्रांड की विश्वसनीयता को उपभोक्ताओं के बीच में बढ़ाने में सहायता मिलती है. व्यापारियों द्वारा निर्मित किसी भी वस्तु को अंतर्राष्ट्रीय रूप से स्थापित करने में इसका बहुत बड़ा योगदान है.किसी भी व्यवसाय को बढ़ाने और अपने उत्पादों को देश विदेश में पहुंचाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग सबसे अधिक किफायती और सुगम तरीका होता है. साथ में उपभोक्ता उत्पादक के बीच के संपर्क को भी बनाने मे सरलता मिलती है. यह एक ऐसा सरल तरीका है, जिसका उपयोग किसी भी देश में बैठे व्यक्ति आसानी से कर सकते हैं. यह देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Digital Marketing Types)मुख्य रूप से डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 2 तरीके अपनाए जा सकते हैं, जिसमें ऑनलाइन मार्केटिंग और ऑफलाइन मार्केटिंग आते हैं.ऑफलाइन डिजिटल मार्केटिंग :- डिजिटल मार्केटिंग में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि ऑफलाइन प्लेटफॉर्म भी अपनी अहम भूमिका निभाता है. इसमें बिना इंटरनेट से जुड़े आप अपने व्यवसाय से जुड़ी डिजिटल मार्केटिंग आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी डिवाइस का उपयोग करके आप आसानी से ऑफलाइन डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफार्म पर अपना व्यवसाय ला सकते हैं.रेडियो :- रेडियो के बारे में तो आप जानते ही होंगे जो बहुत पुराना तरीका है और सबसे आसान भी. जिस समय इंटरनेट का अविष्कार भी नहीं हुआ था उस समय से रेडियो डिजिटल मार्केटिंग में अपनी अहम भूमिका निभाता रहा है. डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपनी बात आसानी से सभी उपभोक्ताओं के बीच में लाई जा सकती है. इंटरनेट के इतने इस्तेमाल के बाद भी अब तक रेडियो का इस्तेमाल कम नहीं हुआ है, बल्कि बीते 10 सालों में (साल 2018 तक) रेडियो चैनल्स की कमाई 470 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है.टीवी :– टीवी तो आमतौर पर सबके घरों में मिल ही जाती है. उस पर डेली सोप्स और फिल्मों के बीच कितने प्रकार के विज्ञापन आते हैं, कि उन्हें देखकर किसी भी वस्तुओं व सेवाओं के लिए हम जल्द ही आकर्षित हो जाते हैं. अतः डिजिटल मार्केटिंग का सबसे आसान और सबसे आकर्षित तरीका मात्र टीवी ही है.मोबाइल :- ऑफलाइन तरीके में मोबाइल का इस्तेमाल करके भी डिजिटल मार्केटिंग की जा सकती है, यह एक सबसे आसान तरीका है. ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसके हाथ में मोबाइल ना हो. ऐसे में ऑफलाइन तरीके से फोन करके या फिर मैसेजेस के जरिए आसानी से डिजिटल मार्केटिंग को अंजाम दिया जा सकता है.ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग :- इंटरनेट के इस्तेमाल ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को एक वृहद रूप प्रदान किया है. इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग आसानी से की जाती है. और सरलता से सभी उत्पाद व सेवाएं उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में मदद मिलती है.सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन :- इंटरनेट के इस्तेमाल ने वेबसाइट की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ा दी है. ऐसे में किसी भी वेबसाइट का स्तर बढ़ाने के लिए सर्च इंजन एक बेहतर स्थान है. किसी भी वेबसाइट पर कितने लोग आते हैं और उस विज्ञापन व उस वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट को देखते हैं या फिर पढ़ते हैं, यह सब वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए बहुत जरूरी होता है और यह ट्रैफिक लाने का सबसे आसान तरीका माना गया है. पाठकों के लिए और बहुत से उपभोक्ताओं के लिए इनके बीच में कई सारे विज्ञापन भी प्रदर्शित किए जाते हैं. वह उन सेवा व वस्तुओं तक आसानी से पहुंचने में मदद भी करते हैं.सर्च इंजन मार्केटिंग :- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए हम बिना कोई मूल्य चुकाए अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं. परंतु सर्च इंजन मार्केटिंग मतलब SEM एक ऐसा तरीका है जिस पर कुछ मूल्य चुकाने के बाद आप अपने विज्ञापनों को बड़ी-बड़ी वेबसाइट पर दिखा सकते हैं, जिससे आपको कई सारे उपभोक्ता आसानी से प्राप्त हो जाते है.पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग (PPC) :- किसी भी प्रकार के विज्ञापन को चलाने के लिए यह बहुत आसान और सुगम तरीका है. वेबसाइट पर कुछ इस तरह के विज्ञापन प्रदर्शित किये जाते है, कि यदि कोई पाठक उस विज्ञापन पर क्लिक कर देता है तो ऐसे में वेबसाइट को एक निर्धारित मूल्य की प्राप्ति होती है. गूगल पर किसी भी प्रकार का सवाल डालने पर उससे जुड़े कई सारे जवाब हमारे सामने प्रदर्शित किए जाते हैं. और उनसे जुड़े बहुत से विज्ञापन भी दिखाए जाते हैं. ऐसे में उन विज्ञापनों पर मात्र एक क्लिक करने से ही और उसके बारे में वहां पर दी हुई जानकारी देखने से उस वेबसाइट का स्वामित्व रखने वाले व्यक्ति को गूगल द्वारा स्वयं ही एक राशि का भुगतान कर दिया जाता है.सोशल मीडिया मार्केटिंग :- आज के समय में किसी भी देश व किसी भी स्थान का व्यक्ति सोशल मीडिया के बिना नहीं रह सकता है. सोशल मीडिया पर बहुत सारे उत्पाद विज्ञापित किए जाते हैं और उनके जरिए आकर्षित वस्तुओं की ओर आकर्षित होकर बहुत जल्द उन्हें अपने जीवन में अपनाया भी जाता है. जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर आदि. इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बहुत से व्यापारी अपने प्रोडक्ट्स आसानी से उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं. अतः उपभोक्ताओं की जरूरत उनकी इच्छा अनुसार पूरी करके कोई भी व्यापारी उनका पसंदीदा बन जाता है.कंटेंट मार्केटिंग :- कंटेंट मार्केटिंग के जरिए नियमित रूप से आने वाले पाठकों के लिए आकर्षित लेख डाले जाते हैं, जिन्हें पढ़कर वे वस्तुओं व सेवाओं के बारे में पूरी तरह से समझ पाते हैं. जिन्हें पढ़कर कोई भी उपभोक्ता आसानी से किसी ब्रांड पर विश्वास करता है और उसका नियमित कस्टमर बन जाता है. इनमें मुख्य रूप से ब्लॉग पोस्ट वीडियो ई – बुक इंफोग्राफिक पॉडकास्ट आदि सम्मिलित किए जाते हैं, जो आसानी से किसी भी ब्रांड या प्रोडक्ट के लिए वेबसाइट को प्रमोट करते हैं. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का यह सबसे सरल और किफायती मार्ग बन चुका है.ई-मेल मार्केटिंग :- ईमेल मार्केटिंग भी पुराने तरीकों में से एक है इसके जरिए आसानी से कोई भी व्यापारी अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों व सेवाओं को आसानी से विज्ञापित करके उपभोक्ताओं तक पहुंचा देता है. इसमें सबसे किफायती बात यह है कि यह सबसे सस्ता और सरल तरीका है. यह एक ऐसा सुगम तरीका है जो उपभोक्ताओं को व्यापारियों से जोड़ता है, और व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ावा देने में बहुत सहायता मिलती है.एफिलेटेड मार्केटिंग :- एफिलेटेड मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जो आजकल के युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सबके बीच में फैला हुआ है. यह तरीका उपभोक्ताओं तक उत्पाद तो पहुंचाता ही है, साथ ही बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करता है. घर में बैठी ग्रहणी हो या फिर रिटायर्ड हुए कोई व्यक्ति, प्रत्येक व्यक्ति रिलेटेड मार्केटिंग से आज के समय में जुड़ चुका है. मुख्य रूप से इसमें यह कार्य होता है कि कोई भी विश्वसनीय ब्रांड या प्रोडक्ट अपने सर्विस का प्रचार व प्रसार करते हैं और धीरे-धीरे उनसे कई व्यक्तियों को जोड़ लेते हैं. आगे के प्रचार व प्रसार में वे व्यक्ति उनकी मदद करते हैं जिसके बदले वे अपनी सेवाओं और वस्तुओं के विक्रय होने पर उन्हें कुछ कमीशन का भुगतान किया जाता हैं.अंत में यदि देखा जाए और समझा जाए तो डिजिटल मार्केटिंग किसी भी व्यापार को बढ़ाने और उसको उपभोक्ताओं के बीच लाने के लिए एक उचित प्लेटफार्म बन चुका है. यह उत्पादक और उपभोक्ताओं के बीच एक बेहतर और विश्वसनीय संबंध बनाने में बेहद सहायक सिद्ध हो रहा है. डिजिटल मार्केटिंग के जरिए तो धन की प्राप्ति होती ही है, साथ में कुछ ऐसे लोग भी हमसे जुड़ जाते हैं जो अपने खाली समय में धन अर्जित करने में सक्षम हो पाते हैं. व्यवसाय के विस्तार व प्रसार के लिए एक अहम प्लेटफार्म के रूप में डिजिटल मार्केटिंग को जाना जाता है. किसी भी व्यवसाय को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने का काम भी डिजिटल मार्केटिंग ही कर रहा है. इसलिए डिजिटल मार्केटिंग ने अपनी एक अच्छी खासी पकड़ व्यापारियों व उपभोक्ता के बीच बना ली है.

डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता क्यों होती है? (Why Digital Marketing is Required ?) By वनिता कासनियां पंजाब डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में कैसा प्रारूप ले चुका है जिसकी आवश्यकता प्रत्येक व्यक्ति को समझना बहुत जरूरी है. क्योंकि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग अपना एक अहम योगदान उपभोक्ता और उत्पादकों के बीच में निभा रही है. आइए जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग की मुख्य आवश्यकता के बारे में. आज के समय में इतने अधिक उत्पाद और ब्रांड बढ़ गए हैं जिसकी वजह से प्रत्येक उपभोक्ता असमंजस में रहता है कि कौन सा उत्पाद खरीदा जाए और कौन सा नहीं. अब पहले की तरह किसी भी मैसेज या फिर किसी एडवर्टाइजमेंट की जरूरत नहीं होती है. डिजिटल मार्केटिंग उपभोक्ताओं को ऐसा स्थान प्रदान करता है, जहां पर वे आसानी से प्रत्येक उत्पाद व सेवाओं के बारे में पूरी तरह से विस्तार से समझने में सक्षम हो पाते हैं. और उत्पादक भी उपभोक्ताओं की जरूरत को समझते हुए अपने उत्पादों का निर्माण करता है, और सरल तरीके से प्रत्येक उपभोक्ता तक पहुंचने में सक्षम होता है. इस प्लेटफार्म के जरिए प्रत्येक उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार उत्पा...

Apne blog ki traffic kaise badhaye Apni website ki traffic kaise badhaye *वनिता कासनियां पंजाब* अपने Blog की Traffic कैसे बढाए (How to increase your blog traffic for free) : जब भी कोई नया Blogger अपने Blog या Website की शुरुआत करता है तो शुरू के कई महीनों तक उसके दिमाग में यही प्रश्न घूमता रहता है कि अपने Blog की Traffic कैसे बढाए (How to increase your blog traffic for free), अपनी Website की Traffic कैसे बढाए (How to increase my website traffic for free)। अपने इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए वह Google में Search करता है “अपने Blog की Traffic कैसे बढाए” (How to increase your blog traffic for free) और “अपनी Website की Traffic कैसे बढाए” (How to increase my website traffic for free), लेकिन उसको सन्तोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है। आज हम आपको विस्तार से बताएँगे कि अपने Blog की Traffic कैसे बढाए (How to increase your blog traffic for free), अपनी Website की Traffic कैसे बढाए (How to increase my website traffic for free)। किसी Blog या Website की सफलता के लिए Traffic कितना महत्तवपूर्ण है, इसे हम एक उदाहरण के द्वारा आसानी से समझ सकते हैं। मान लिया आपने एक बहुत ही अच्छी Shop खोली। आपके पास अपने Customers के लिए अच्छे से अच्छे Product हैं। आप अपने Customers को अच्छी से अच्छी Services भी देना चाहते हैं। अगर आपकी Shop पर कोई Customer न आए तो आपकी उस Shop का कोई महत्व नहीं रह जाता है। आपके सारे अच्छे से अच्छे Product और सारी Services बेकार हो जाती हैं, अगर आपकी Shop पर कोई Customer न आए। बिना Customer के आप अपनी Shop से एक पैसे की भी कमाई नहीं कर पाएँगे। ठीक यही हाल होता है उस Blogger का, जिसके पास Ideas तो बहुत अच्छे-अच्छे हैं लेकिन Traffic नहीं हो। बिना Traffic के अच्छे से अच्छा Blog भी बेकार है। Traffic के अभाव में उस Blog या Website की कोई Importance नहीं रह जाती है। जिस तरह से एक दुकानदार के लिए उसके ग्राहक Important होते हैं, ठीक उसी तरह से एक Blogger के लिए उसके Blog या Website पर आने वाली Traffic Important होती है। बिना Traffic के कोई Blogger अपने Blog से कमाई नहीं कर सकता है। उसके सारे अरमान धरे के धरे रह जाते हैं। दिन-रात वह Google में यही Search करता है कि अपने Blog की Traffic कैसे बढाए (How to increase your blog traffic for free), अपनी Website की Traffic कैसे बढाए (How to increase my website traffic for free), लेकिन उसकी समस्या हल नहीं हो पाती है। जब मैंने Blogging शुरू की थी, तब मेरे सामने भी यही समस्या आयी थी। मैं भी Google और YouTube में बस यही Search करता था कि “अपने Blog की Traffic कैसे बढाए” (How to increase your blog traffic for free) और “अपनी Website की Traffic कैसे बढ़ाए” (How to increase my website traffic for free)। जिसने जो बताया, Follow किया लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। इसके बाद मैंने खुद कुछ ऐसी Tricks अपनाईं, जिससे मुझे एक महीने में ही परिणाम मिल गया। आज मेरे 8 Blog और Websites चल रही हैं। यह Blog मेरा Latest Blog है, जिस पर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं। मुझे Blogging की Field में काम करते हुए आज 2 साल हो चुके हैं। इस Blog को बनाने और इस Post को लिखने का मेरा एकमात्र मकसद है कि अगर मेरी इस Post और मेरे अनुभव से आपकी कुछ मदद हो सके तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी। अपने Blog की Traffic कैसे बढाए (How to increase your blog traffic for free) अपने Blogging के 2 साल के अनुभव से मैंने जो निष्कर्ष निकाला, वह इस Post के रूप में आपके सामने है। इस Post को पूरा पढ़कर आप भी ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएँ। 1. अपने Blog की Traffic कैसे बढाए – लम्बी Post लिखकर अगर आप अपने Blog या Website की Traffic वास्तव में बढ़ाना चाहते हैं तो अपनी हर Post को कम से कम 2000+ शब्दों में लिखें। किसी Post को 2000+ शब्दों में लिखना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन असम्भव नहीं है। अगर आपको अपने Topic की अच्छी तरह से जानकारी है तो आप उस Topic पर 2000 क्या 4000+ शब्दों में भी लिख सकते हैं। मैं अपनी किसी भी Post को कितना भी छोटा लिखूँ, वह 2000+ शब्दों में हो ही जाती है। अगर आपको Blogging का शौक है और आपको Blogging की पूरी जानकारी है तो आपके लिए किसी Post को 2000+ शब्दों में लिखना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। अब बात करते हैं कि आप अपनी Post इतनी लम्बी क्यों लिखें ? Google का साफ़ कहना है कि वह उसी Post को रैंक करता है जिसमें किसी Topic के बारे में गहराई से बताया गया हो। अब अगर किसी Topic के बारे में गहराई से बताया गया होगा तो वह Post अपने आप लम्बी हो जाएगी। अपनी Post को 2000+ शब्दों में लिखना मतलब Google को यह बताना है कि मैंने इस Topic के बारे में गहराई से बताने की कोशिश की है। ऐसे में आपकी Post के Rank होने के Chance अपने आप बढ़ जाएँगे। जैसे-जैसे आपकी Post Rank होगी, वैसे-वैसे आपकी Post पर Visitor आने लगेंगे। मतलब आपके Blog या Website की Traffic बढ़ना शुरू हो जाएगी। 2. अपने Blog की Traffic कैसे बढाए – High Quality Content लिखकर बड़ी Post को लिखना इसलिए जरूरी है क्योंकि Google इस बात पर बहुत ध्यान देता है कि किसी User ने आपकी Post पर कितना समय बिताया है। अगर आप छोटी Post लिखेंगे तो User को उस Post को पढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसकी वजाय अगर आप बड़ी Post लिखते हैं तो User को पढ़ने में ज्यादा समय लगेगा। अगर कोई User आपकी Post पर ज्यादा समय देता है तो इससे Google को यह पता चलता है कि आपने अपनी Post में High Quality Content लिखा है। इस वजह से User आपकी Post पर ज्यादा समय दे रहा है। आपकी Post पर कोई User जितना ज्यादा समय देगा, आपकी उस Post के Google में Rank होने के Chance बढ़ जाएँगे। अब इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी Post में कुछ भी लिख दें। अगर आप अपनी Post को ज्यादा लम्बा लिखने के चक्कर में कुछ भी लिख देंगे तो उससे आपको कोई फायदा होने वाला नहीं है। User आएगा और जब उसको आपकी Post में Quality Content नहीं मिलेगा तो वह जल्दी ही वापस चला जाएगा। वह आपकी Post पर ज्यादा Time नहीं दे पाएगा। इससे Google को पता चल जाएगा कि आपकी Post में Quality Content नहीं है। इसका असर यह होगा आपकी Post धीरे-धीरे पिछड़ती चली जाएगी। इसलिए Post की लम्बाई के साथ-साथ Content की Quality का भी ध्यान रखें। 3. अपने Blog की Traffic कैसे बढाए – Unique Content लिखकर अगर आप चाहते हैं कि User आपकी Post पर ज्यादा से ज्यादा समय दे तो यह जरूरी है कि आप कुछ नया लिखें, मतलब Unique Content लिखें। अगर आप वही सब लिखेंगे जो सभी ने लिखा है तो User आपकी Post पर ज्यादा Time क्यों देगा ? इसलिए आपकी कोशिश कुछ नया (Unique Content) लिखने की होनी चाहिए। देखा जाए तो Internet पर वह सब लिखना, जो पहले न लिखा गया हो, मिलना काफी मुश्किल है। फिर भी आप कोशिश कीजिए, आपकी Post दूसरों से थोड़ा अलग हो। आप अपनी Post में क्या अलग कर सकते हैं, यह आपके ऊपर निर्भर करता है। आपको अपने लेखन में कुछ रोचकता लानी होगी जिससे आप User को बाँध सकें। अपने बारे में भी थोड़ा बताइए कि आपने भी इस समस्या को Face किया था और आपने किस तरह उस समस्या का Solution निकाला। इससे User को आपसे जुड़ने में आसानी होगी। उसके मन में आएगा कि जब आप उस समस्या को Face कर चुके हैं और आप उस समस्या से निकल चुकें हैं तो वह क्यों नहीं निकल सकता है ? किसी दूसरे के Article से चुराने की कोशिश बिलकुल न करें। अपना खुद का नया (Unique Content) ही लिखें, तभी आपको कुछ फायदा होगा। 4. अपने Blog या Website पर Traffic बढ़ाने की Top Most Trick अब तक आपको पता चल गया होगा कि User का आपकी Post पर रुकना कितना जरूरी है। User आपकी Post पर ज्यादा समय दे, इसके लिए आप अपनी Post में Video भी Imbed कर सकते हैं। आप चाहें तो आवश्यकतानुसार अपनी Post में एक से ज्यादा Video भी Imbed कर सकते हैं। इससे बहुत ही ज्यादा फायदा होता है। मैंने अपनी कई Post को इसी Trick से Rank करबाया है। अपनी Post में Video Imbed करने से कई फायदे होते हैं। पहला फायदा यह होगा कि User को Topic के बारे में और अच्छी तरह से समझ में आएगा क्योंकि पढ़कर समझने की अपेक्षा देखकर समझना ज्यादा आसान होता है। वह Video को देखेगा तो उसको हर एक चीज अच्छी तरह से समझ में आएगी। दूसरा फायदा यह होगा कि उस Post का Reading Time बढ़ेगा। आप इस Trick से अपनी Post का Reading Time कितना भी बढ़ा सकते हैं। मतलब इस Trick से आपकी Post बहुत जल्दी Rank होगी। 5. अपनी Website की Traffic कैसे बढाए – Keywords का Use करके Google में अपनी Post को Rank कराने के लिए अधिक से अधिक Keywords का प्रयोग करें। जो आपका Primary Keyword होगा, जिसको आप अपनी Post में Rank कराना चाहते हैं, वह आपकी Post के Title में होना चाहिए। आपकी Post के URL में होना चाहिए। आपकी Post के पहले Paragraph में कम से कम 2 से 3 बार होना चाहिए। Heading और Sub-Heading में भी होना चाहिए। Image के Alt Tag में भी वह Keyword होना चाहिए। इसके अलावा आपका Main Keyword, पूरी Post में कम से कम 2% तक होना चाहिए। देखा जाए तो किसी Post को Rank कराने में Keywords का बहुत बड़ा हाथ होता है। आपको अपनी पोस्ट में उन Keywords का Use करना है, जिनको लोग ज्यादा Search करते हों। Apne blog ki traffic kaise badhaye Apni website ki traffic kaise badhaye अपने Blog की Traffic कैसे बढाए 6. अपनी Website की Traffic कैसे बढाए – On Page SEO करके अगर आप Blogging करते हैं तो आपने SEO (Search Engine Optimization) के बारे में जरूर सुना होगा। SEO (Search Engine Optimization) दो प्रकार का होता है – On Page SEO (Search Engine Optimization) और Off Page SEO (Search Engine Optimization). इनमें से On Page SEO हमारे हाथ में होता है इसलिए पहले अपने On Page SEO पर ज्यादा ध्यान दें। आपकी Post का On Page SEO जितना अच्छा होगा, आपकी Post के Rank होने के Chance उतने ही बढ़ जाएँगे। वैसे तो किसी Post को Rank कराने के लिए दोनों प्रकार के SEO का अच्छा होना बहुत जरूरी है। अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैं On Page SEO पर बहुत ध्यान देता हूँ। मैं आप लोगों से भी कहना चाहूँगा कि आप अपने On Page SEO पर जरूर ध्यान दें क्योंकि यह हमारे हाथ में होता है। Off Page SEO में कहीं न कहीं हमें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है और इस पर थोड़ा Time भी ज्यादा लगता है। On Page SEO में ऐसा नहीं है। इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है। इसे आप Post लिखते समय ही कर सकते हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि आप Off Page SEO पर ध्यान न दें। उस पर भी ध्यान दें लेकिन पहले On Page SEO पर ध्यान देना जरूरी है। अगर आप On Page SEO पर ध्यान देते हैं तो Off Page SEO अपने आप सुधर जाएगा। लोग क्या करते हैं, जैसे ही वह 10 Post लिखते हैं, Backlinks बनाना शुरू कर देते हैं। आप ऐसा न करें। पहले अपने Content पर ध्यान दें। अगर आपका Content अच्छा होगा तो आपको Off Page SEO करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। मैं केवल On Page SEO ही करता हूँ। मेरे इस समय 8 Blog और Websites हैं। आज तक मैंने कभी Off Page SEO नहीं किया है। कभी Backlinks नहीं बनाए हैं, फिर भी मेरे Blog और Websites Rank हो रही हैं। कहने का मतलब यह है कि पहले अपने Content और On Page SEO पर ज्यादा ध्यान दें। 7. पुरानी Post को Update करके अपने Blog की Traffic बढाए अक्सर हम लोग एक गलती करते हैं। जैसे-जैसे हम अपनी नयी Post लिखते जाते हैं, वैसे-वैसे अपनी पुरानी Post को भूलते जाते हैं। अपनी पुरानी Post को हर महीने Update करना न भूलें। ऐसा करने से Google को यह Message जाता है कि आपने अपनी Post में कुछ Add या Remove किया है। इससे आपकी पुरानी Post के Rank होने के Chance बढ़ जाएँगे। समय के अनुसार हर चीज बदलती रहती है इसलिए Google का मानना है कि समय के अनुसार आपकी Post में भी बदलाव होते रहना चाहिए। जरूरी नहीं कि आप अपनी Post को Edit ही करें। आप उसको Edit करने के लिए खोलें और बिना Edit किए हुए उसे Update कर दें। इससे आपको काफी फायदा होगा। बड़े-बड़े Blogger इस चीज पर बहुत ध्यान देते हैं। 8. अपनी Website की Traffic बढ़ाने का Top & Best तरीका हो सके तो आप अपने Blog या Website को एक App में भी Convert कर लें। किसी भी Blog या Website को App में Convert करना, अब बहुत ज्यादा कठिन नहीं रह गया है। यह काम आप Thunkable के द्वारा बहुत आसानी से कर सकते हैं। अब जरूरी नहीं कि आप उस App को Play Store में भी पब्लिश करें। आप उस App को Google Drive पर भी Save कर सकते हैं। उस App के Link को अपनी हर Post में Share करें। इससे किसी भी Visitor को दोबारा आपके Blog पर आने में आसानी होगी। आपके Blog या Website का App User के Mobile में होने से एक तो उसे आपके Blog या Website को याद नहीं रखना पड़ेगा। दूसरे उसे बार-बार अपने Browser में आपके Blog या Website के Address को टाइप नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा आपकी AdMob से भी Earning होगी। अगर आप App बनाना नहीं जानते हैं तो मैं आपकी मदद कर दूँगा। 9. अपने Blog की Traffic बढ़ाने का Latest तरीका 2018 आपने देखा होगा आज ज्यादातर लोग किसी भी जानकारी के लिए YouTube की तरफ जा रहे हैं। YouTube पर देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। देखा जाए तो इसके बहुत से कारणों में से एक कारण है, किसी भी YouTube Channel को आसानी से Subscribe करना और Bell Icon को Press करना। इससे उस User को YouTube Channel के सभी Notifications आसानी से मिलते रहते हैं। जिससे वह User उस Channel से जुड़ा रहता है। जबकि Blog या Website में Blog को Subscribe करने का Option बहुत ही कम Blogger Use करते हैं। अब तो आप अपने Blog में Bell Icon का भी Use कर सकते हैं। अपने Blog में Blog को Subscribe करने और Bell Icon का Option प्रमुखता से दें। साथ ही अपनी हर Post में Blog को Subscribe और Bell Icon को Press करने के लिए YouTubers की तरह जरूर कहें। हो सके तो इसका फायदा भी बताएँ। इससे जब भी आप अपने Blog पर कोई नयी Post डालेंगे तो उसे Notification मिल जाएगा और आपके Blog पर उस User के दोबारा आने के Chance बढ़ जाएँगे। 10. अपने Blog की Traffic कैसे बढाए – Guest Post लिखकर अपने Blog या Website पर Traffic बढ़ाने का एक बहुत ही प्रचलित तरीका है – Guest Post लिखना। जब हम Guest Post लिखते हैं तो इससे हमारे Blog या Website का Traffic बढ़ता है। इसके साथ-साथ हमें एक Backlink भी मिलता है। लेकिन इस बात की कोई गारन्टी नहीं होती है कि Guest Post को पढ़कर हर User हमारे Blog पर आ ही जाएगा। Guest Post के द्वारा ज्यादा से ज्यादा Users को अपने Blog पर लाने के लिए जो तरीका मैं अपनाता हूँ, वह मैं आपको बताने जा रहा हूँ। मुझे इस तरीके से बहुत फायदा हुआ है। आपको अच्छा लगे तो आप भी इसे अपनाकर इसका Result देख सकते हैं। मैं जब भी कोई Guest Post लिखता हूँ तो इस तरह से लिखता हूँ। Post का पहला हिस्सा मैं Guest Post के रूप में Submit करता हूँ। उसी Post का दूसरा हिस्सा, जो काफी Important होता है, वह मैं अपने Blog पर डालता हूँ। जो Link मैं Share करबाता हूँ, वह अपने Blog की वजाय अपनी उसी Post की करबाता हूँ। इससे लगभग सारे के सारे Users उस Post का शेष भाग पढ़ने के लिए मेरे Blog पर जरूर आते हैं। इस Trick से मुझे बहुत फायदा हुआ है। 11. How to increase my website traffic for free एक कहावत है, जो दिखता है वही बिकता है। जब तक लोग आपकी Post तक नहीं आ रहे हैं, तब तक आप अपनी Post को खुद उन तक ले जाने की कोशिश करें। मेरे कहने का मतलब है, आप अपनी Post को ज्यादा से ज्यादा Share करें। Facebook पर Share करें। Google Plus पर जरूर Share करें, क्योंकि यह Google का खुद का Product है। Social Media के अलग-अलग Platform पर अपना Page और अपना खुद का Group बना सकते हैं। अपनी Post को Social Media के उन Groups में ज्यादा से ज्यादा Share करें, जो Groups Blogging से Related हैं। ऐसा करके आप अपने Blog या Website की Traffic को बहुत ही जल्द बढ़ा सकते हैं। 12. How to increase your blog traffic for free अपने Blog या Website पर Traffic बढ़ाने का यह तरीका थोड़ा नया है। आप Popular Bloggers का Interview लेकर उसे अपने Blog में Post के रूप में Publish कर सकते हैं। हो सके तो उनकी Income के बारे में जरूर लिखें। Popular Bloggers के बारे में हर कोई जानना चाहता है, फिर चाहें वह खुद ही कितना बड़ा Blogger क्यों न हो। इसके अलावा Internet पर इस तरह की Post की संख्या बहुत ही कम है। ऐसे में आपकी Post का Google के पहले Page पर पहुँचना तय है। 13. अपने Blog की Traffic कैसे बढाए – अपने बारे में लिखकर इसके अलावा आप अपने Blog में अपने बारे में भी लिख सकते हैं क्योंकि हर इन्सान की कहानी अलग होती है। लोग आपके बारे में जरूर पढ़ना चाहेंगे। आप अपनी Income के बारे में भी लिख सकते हैं। लोग इस बात को जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं कि आप कहाँ-कहाँ से और कितना कमाते हैं ? 14. How to increase your blog traffic for free आप अन्य Bloggers के साथ अपना एक Meetup भी रख सकते हैं, जिस तरह से YouTubers रखते हैं। इससे आपको नए-नए Ideas मिलेंगे, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग भी आपसे जुड़ेंगे। कुछ और Tricks हैं जिनको अपनाकर मैंने अपने Blog और Websites की Traffic बढ़ाई है। समय की कमी की वजह से उन सभी Tricks को इस Post में जगह देना सम्भव नहीं है। जल्द ही मैं आपके लिए इस Post का दूसरा हिस्सा लेकर आऊँगा। मुझे पूरा विश्वास है अगर आप अपने Blog या Website की Traffic बढ़ाने के लिए इन तरीकों को अपनाएँगे तो आपकी यह समस्या हमेशा-हमेशा के लिए हल हो जाएगी कि अपने Blog की Traffic कैसे बढ़ाए (How to increase your blog traffic for free), अपनी Website की Traffic कैसे बढ़ाए (How to increase my website traffic for free)। उम्मीद है आपको हमारी यह Post जरूर अच्छी लगी होगी। अगर आपको हमारी यह Post पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के बीच ज्यादा से ज्यादा Share करें। अगर आपके मन में अपने Blog या Website की Traffic के सम्बन्ध में कोई Question है तो आप नीचे Comment करके हमसे पूँछ सकते हैं। हम आपकी Help जरूर करेंगे।