आप हिंदी ब्लॉग में शुरुआती दिनों में ट्रैफिक लाने के लिए क्या करते हैं? By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब.
ब्लॉग पर ट्रेफिक कैसे बढ़ाये [ बिना SEO किए]
नमस्कार दोस्तो, आज के समय काफी सारे ऐसे ब्लॉगर है जिनके ब्लॉग पर ट्रेफिक नहीं आता है। ट्रेफिक नहीं आने के कारण ज़्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग को काफी कम समय में ही बंद कर देते है परंतु ब्लॉग पर ट्रेफिक ऑर्गैनिक तरीके से लाने में काफी सारा समय लगता है।
परंतु कुछ ऐसे तरीके है जिनकी मदद से अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक ला सकते है। अगर आप भी एक नयें ब्लॉगर है और आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक नहीं आता है तो आप इन तरीको को अपनाकर अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक ल सकते है। अगर आपके ब्लॉग पर एकबार थोड़ा बहुत ट्रेफिक आता है तो इससे आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ेगी और गूगल पर भी आपके कुछ कीवर्ड रैंक करने शुरू कर देंगे।
तो चलिये दोस्तो आज हम ब्लॉग पर ट्रेफिक लाने के कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसके लिए आपके ब्लॉग के आर्टिक्ल का गूगल के ऊपर रैंक करने की जरूरत नहीं होगी।
ब्लॉग पर ट्रेफिक लाने के पाँच तरीके
- कोरा से [Quora से]
- सोश्ल मीडिया से [Social Media से]
- इंटरनल लिंकिंग से [Internal Linking से ]
- फॉरम वैबसाइट से [Forum Website से ]
- ब्लॉगर BAL VNITA MAHILA Ashram
कोरा से [Quora से] –
कोरा एक सवाल जवाब वाली वैबसाइट है जिस पर लोगो के द्वारा सवाल पुछे जाते है तथा जो उस सवाल के बारे में जानते है उनके द्वारा उनका जवाब दिया जाता है। अगर आपका ब्लॉग नया है तो भी आप कोरा से ब्लॉग पर लाखों में ट्रेफिक ला सकते है। मैं अपने ब्लॉग पर कोरा से सबसे ज्यादा ट्रेफिक लता हूँ।
कोरा से आपको अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक लाने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा तथा उस अकाउंट पर आपको सारी डीटेल देनी है। आप अपनी कोरा प्रोफ़ाइल के अंदर अपने ब्लॉग का लिंक जरूर दें तथा लोगो को अपने Social Media Group पर जुडने के लिए कह सकते है।
कोरा पर आपने अपने ब्लॉग से जुड़ी कैटेगरी वाले मंच को फॉलो करना है उन मंच पर अनेक लोग जुड़े होते है। जब आपकी ब्लॉग की कैटेगरी से जुड़ा सवाल कोरा पर पूछा जाएगा तो आपको इसकी सूचना कोरा के द्वारा दी जाएगी। अब आपने उस सवाल का जवाब देना है इस जवाब में आपने उस सवाल के कुछ पॉइंट के बारे में बताना है तथा विस्तार से पढ़ने के लिए आप उस जवाब के नीचे अपने ब्लॉग का लिंक दे सकते है। इस प्रकार उस सवाल के जवाब को जब लोग पढ़ेंगे तो पूरी जानकारी लेने के लिए वे आपके ब्लॉग पर आएंगे। इस प्रकार आपके ब्लॉग पर कोरा से ट्रेफिक आना शुरू हो जाएगा। अगर आपका कोई जवाब कोरा पर वायरल हो जाता है तो आपको लाखों में ट्रेफिक आ सकता है।
कोरा में सवाल के जवाब के बाद आप उस जवाब को पढ़ने वाले लोगो से आपको कोरा पर फॉलो करने, आपके जवाब को लाइक और अपवोट करने के लिए कह सकते है। इससे आपका जवाब गूगल के अंदर भी रैंक करने की संभावना बन जाती है। कोरा पर जैसे जैसे आपके फ़ालोवर बढ़ते है आपका जवाब ज्यादा लोगो तक जाएगा। आज के समय में गूगल पर रैंक करवाने के बाद अगर अपने ब्लॉग पर इंटेरेस्टेड ट्रेफिक लाना है तो कोरा का इस्तेमाल जरूर करें।
कोरा के अंदर अगर आप लंबे वक्त तक अच्छा खासा जवाब देते है तो कोरा की तरफ से आपको मंच बनाने के लिए आमंत्रण दिया जा सकता है। मंच एक ग्रुप की तरह होता है जहां पर लोग जीतने ज्यादा जुड़ेंगे आपको उयतना ज्यादा फायदा होगा।
सोश्ल मीडिया से [ Social Media से ] –
आज के समय में Social Media का इस्तेमाल कौन नहीं करता है, सबसे ज्यादा आजकल लोगो के द्वारा Social Media का इस्तेमाल किया जाता है। अब आप इसी का फायदा उठाकर अपने ब्लॉग पर Social Media से भी ट्रेफिक ला सकते है। Social Media में Facebook से ट्रेफिक लाने के लिए आपको अपने ब्लॉग की कैटेगरी से जुड़े काफी सारे Facebook Group को जॉइन करना है जिन पर लाखों में यान फिर हजारो के अंदर ट्रेफिक हो। अब उन ग्रुप पर आपके ब्लॉग पर डाले गए आर्टिक्ल से जुड़े कुछ भी पूछा जाए तो आप इसका जवाब दे सकते है साथ ही अपने ब्लॉग का लिंक यां नाम भी शेयर जरूर कर दें।
आप इन ग्रुप के अंदर कुछ जरूरी जानकारी को पोस्ट के रूप में भी शेयर कर सकते है इसके नीचे आप अपने ब्लॉग का लिंक दे सकते है। Social Media पर मिलियन में मेम्बर वाले ग्रुप होते है जिन पर आपकी पोस्ट पर हजारों में ट्रेफिक आ सकता है। अगर आपका कंटैंट लोगो को पसंद आता है तो वे अपने अकाउंट यां प्रोफ़ाइल पर आपकी पोस्ट की लिंक को शेयर करेंगे तो आपका ब्लॉग गूगल पर बड़ी जल्दी रैंक करेगा।
इस प्रकार आप Social Media का इस्तेमाल करके अच्छा ट्रेफिक ला सकते है। आजकल काफी सारे लोग हर वक्त Social Media पर Active रहते है। अगर आपका कोई ब्लॉग किसी फिल्मी जगत यां राजनीति से जुड़ा है तो आप Social Media से लाखों में ट्रेफिक भी ला सकते है।
इंटरनल लिंकिंग से [ Internal Linking से ] –
यह ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाने का एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग पर एक बार आए किसी यूजर को अन्य पेज पर भी भेज सकते है। इंटरनल लिंकिंग के अंदर हम अपने ब्लॉग की एक पोस्ट यां आर्टिक्ल के अंदर अन्य ब्लॉग पोस्ट या आर्टिक्ल का लिंक देते है जो उससे जुड़ा हो। इससे हमारे ब्लॉग का बाउन्स रेट भी कम होता है साथ ही लोग आपके ब्लॉग पर एक से ज्यादा पेज पर जाते है जिससे आपके ब्लॉग पर पेज व्यू बढ़ते है।
इंटरनल लिंकिंग की मदद से हम कम लोगो की मदद से भी अपने ब्लॉग पर काफी ज्यादा व्यू ला सकते है। मान लीजिये आपने अपने ब्लॉग पर इंटरनल लिंकिंग नहीं की है तो एक पेज पर आने पर लोग उस पेज को पढ़कर चला जाएगा। परंतु आपने इंटरनल लिंकिंग की है तो आपके ब्लॉग पर यूजर उस लिंक पर क्लिक करके दूसरे पेज पर चला जाएगा। इससे आपके ब्लॉग पर एक यूजर के द्वारा 3 से लेकर 4 पेज तक पढे जाएंगे।
Comments
Post a Comment