2021 मे सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बन सकते है | How to be successful blogger in 2021 By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब// 🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️
2021 मे सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बन सकते है | How to be successful blogger in 2021
Hello दोस्तों आप सब को स्वागत है मेरे इस Hindiadda ब्लॉग में। हम सब Internet में कोई भी Information के लिए गूगल में Search करते हैं। लेकिन गूगल हमें सीधा-सीधा जवाब नहीं देता। गूगल बस एक Search Engine है।
जब भी कोई Information Search करता है तो नीचे जो भी कोई Informations Website आता है वह सभी Blog है और हम सबको Information एक Blog से ही मिलता है।
लोगों को सरकारी और Private नौकरी पाने की इच्छा तो होती है। लेकिन आज के समय में हमारी दुनिया में बेरोजगारी लोगों की तादाद बहुत ही बढ़ गया है। इसीलिए आज की युवा बिना कुछ किए खाली हाथ घर पर बैठना नहीं चाहते। और हमेशा यह ढूंढते रहते हैं कि कहीं से अगर कुछ पैसा कमाया जाए।
ताकि वह अपना एक पहचान और एक सुंदर Career बना सके। आज की समय में एक बहुत ही अच्छा Career और पैसा कमाने की दरिया Blogging को माना जा रहा है। क्योंकि Blogging में लोगों को पैसे के साथ-साथ लोकप्रियता भी मिलता है।
इसीलिए मैं आज इस Article में आपको बताऊंगा कि Blogging क्या होता है और Blogger कैसे बन सकते हैं।
तो चलिए सबसे पहले जानेंगे कि यह Blog क्या होता है और Blogging क्या होता है।
Table of Contents
Blog क्या होता है | Blogging क्या होता है

दोस्तों Weblog का छोटा नाम है Blog। 1998 मैं इसका पहला शुरुआत हुआ था। दोस्तों गूगल द्वारा दिए गए एक फ्री Service है Blog। ज्यादातर लोग Blog का उपयोग अपने Knowledge और अपने ज्ञान को दूसरों तक पहुंचाने के लिए करते हैं।
Blog में हम जो भी Articles डालते हैं वह उन सब के पास पहुंच जाता है जो कि उस Topic पर गूगल में Search करता है।
Blog vs Website – अंतर क्या है
Blog भी एक Website की तरह ही होता है लेकिन यह Website से थोड़ा बहुत अलग है। Blog में हम सब को बहुत सारे Topic के Information मिल जाता है।
आपको एक Website बनाने के लिए बहुत सारे चीजों की जरूरत पड़ता है। लेकिन अगर आप एक ब्लॉग बनाना चाहे, तो फिर आप इसको Free में बना सकते हैं।
आपको सिर्फ एक Platform की जरूरत पड़ेगी।
जैसे Blogger, WordPress, Weebly, Tumblr, Zoomla, Medium इत्यादि। इन सब Platform को Use करके कोई भी आसानी से अपना एक Free Blog बना सकता है।
एक Blog को कोई एक व्यक्ति या फिर एक Team द्वारा चलाया जा सकता है। Blog लोगों के बीच में बहुत ही लोकप्रिय है और लगभग सभी लोग Blog का उपयोग करना पसंद करते हैं। शुरुआत के दिनों में Blog को Free में बनाया जा सकता है।
और फिर कुछ दिन बाद अपने जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है। क्योंकि मुफ्त Blog में सभी तरह की विशेषताएं नहीं होती है। Blog का आकार Website की तुलना में छोटा होता है। इसीलिए Blog को Digital Diary भी कहा जाता है।
Blog में Articles, Images, Videos, Graphics, PDF इत्यादि मौजूद रहती है। और Blog की Content को Blog Post कहा जाता है। इसी तरह की Blog Post को Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp इत्यादि Social Media पर Share किया जाता है।
ब्लॉग लिखा क्यों जाता है
अब दोस्तों सवाल यह आता है कि Blog लिखा क्यों जाता है। 15 से 20 साल पहले लोग Blog को अपने जीवन की महत्वपूर्ण बातें और अपने जीवन की अच्छे यादों को लिखने के लिए Use करते थे। और अच्छे Diary लेखन को अखबार और Magazine के जरिए Share किया जाता था ताकि उनका आर्टिकल्स लोगों तक पहुंच सके।
लेकिन आज का समय बदल गया है। आज के समय में लोग Internet पर लिखना पसंद करते हैं। और उसे शेयर करने के लिए Social Media को भी Use करते हैं। इसी को Blog कहा जाता है।
Blog में किसी भी बारे में लिखा जा सकता है। Blog का विषय सामान्य भी हो सकता है और विशेष भी हो सकता है। बहुत से Blog किसी खास विषय से संबंधित होते हैं। और उस विषय से जुड़ी समाचार विचार और जानकारी उपलब्ध कराता है। जैसे Technology से जुड़े Blog पर Technology से जुड़े जानकारी समाचार दिया जाता है। और यहा पर नए जमाने के Technology और पुराने जमाने की Technology के बारे में भी लिखा जाता है।
दोस्तों अब हम जानेंगे कि Blogger किसे कहते हैं। हमने इतनी देर बात की Blog किया है इसके बारे में। तो दोस्तों Blog जो लिखता है उसे ही Blogger कहते हैं। और एक Blog पर जो भी काम किया जाता है उसे Blogging कहते हैं।
Blogging क्या होता है
अब जानेंगे कि Blogging क्या होता है। Blog बनाकर उस पर हर दिन Post लिखना और उसको Publish करना और इसके साथ-साथ अपने Blog को अच्छी तरह से Design करना और समय के साथ-साथ अपने Blog Post को Update करना और उसको Share करना इन सभी कामों को एक साथ Blogging कहते हैं।
Blog जो भी बनाते हैं उसको समय-समय पर अपने Blog को Update करते रहना होता है। Blog में Post लिखना अपने Blog को Design करना Blog की Post को Social Media Platform पर शेयर करना और Blog में आए Comments की Reply करना। इसी तरह एक Blog को चलाने के लिए एक Blogger को जो जो भी करना पड़ता है उसको ही Blogging कहा जाता है।
Blogging किसी भी विषय पर किया जा सकता है। जैसे Sports, Entertainment, Health, Technology इत्यादि। Blog के जरिए ऑनलाइन पैसा भी कमाया जा सकता है।
Blogging को दो Category में Divide किया गया है। Personal Blog और Professional Blogging।
Personal Blogging
Personal Blogging को Hobby Blogging भी कहा जाता है। यह वह Bloggers होते हैं जो अपने Blog पर कहानी घटना सत्य कथा या फिर कोई तजुर्बे से जुड़ी आर्टिकल्स लिखते हैं। इस टाइप के Bloggers अपने Blog में खुद के Life के बारे में भी लिख सकते हैं।या फिर किसी और के Life के बारे में भी हो सकता है।
इस टाइप के Blog अक्सर ज्यादातर समय Celebrity और Public Figure वाले लोग ही बनाते हैं। वह लोग इस Type के Blog बनाते हैं क्योंकि अपने जीवन की यादें वह अपने Fans या तो Public के साथ शेयर कर सके। इस टाइप के Blog पैसे कमाने के लिए नहीं बनाया जाता है। इस टाइप के Blog बनाया जाता है अपने बातों को अपने Fans या तो Public के साथ शेयर करने के लिए।
Personal Blog ज्यादातर Celebrity द्वारा लिखा जाता है। इसीलिए कोई भी आम लोग इस टाइप के Blog को पढ़ना पसंद करते हैं। ताकि वह अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में करीब से जान सके।
Professional Blogging
अब बात करेंगे Professional Blogging के बारे में।
इस Type के Blog अक्सर वो लोग करते हैं जो ब्लॉग को अपने बिजनेस या तो प्रोफेशन के रूप में देखते हैं।
प्रोफेशनल ब्लॉगर इस टाइप के Blog से इतना ज्यादा पैसा कमा लेते हैं जिनसे वह अपने जीवन की सारी जरूरतें पूरा कर सकें। प्रोफेशनल ब्लॉग एक तरह की बिजनेस की तरह ही होता है। इस टाइप के Blog में आपको मेहनत, टाइम, बेहतर Planning इन सब को मिलाकर काम करना पड़ता है।
और अगर आप बेहतर Planning और अच्छी तरह से समय दे कर काम करते हैं, तो फिर आपको इसमें जरूर Success मिलता है। Professional Bloggers बहुत से तरीकों से अपने Blog से पैसा कमाने की जरिया ढूंढ लेते हैं।
जैसे सबसे पहले वह Google Adsense से तो कमा ही सकते हैं। और इस को छोड़कर भी वह Affiliated Link, Sponsored Post, Donate Advertising, Online Sells इत्यादि।
इनमें से Google Adsense से पैसा कमाने का सबसे प्रभावशाली जरिया है। एक प्रोफेशनल ब्लॉगर पर्सनल ब्लॉगर से बिल्कुल अलग होता है।
दोस्तों अगर आप लिखना पसंद करते तो आप आसानी से Blogging का रास्ता चुन सकते हैं। ब्लॉग पर आप अच्छे से लिखकर और अच्छे-अच्छे Topic से जुड़े जानकारी देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको Blog के जरिए आज से पैसे कमाना है तो फिर आपको बेहतर प्लानिंग, Smart Work, लगन और दिल से काम करना होगा। तभी जा कर आप एक अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हैं।
क्या ब्लॉग्गिंग करना आसान है?
अगर आप सोच रहे हैं Blogging करना आसान है तो फिर आप गलत है। क्योंकि Blogging करना इतना आसान नहीं है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि आज आपने एक ब्लॉग बना लिया और कल उस पर पोस्ट डाल कर परसों से ही Money Earn करना शुरू कर देंगे तो फिर आप गलत सोच रहे हैं।
आपको इसके लिए लगन और धैर्य की जरूरत है। मैं बताना चाहूंगा सबसे ज्यादा धैर्य की जरूरत आपको पड़ेगी। क्योंकि इस Blogging फील्ड में घुसना तो आसान है, लेकिन इस पर Success पाना बहुत ही मुश्किल है।
और अगर आप अच्छे से मेहनत करके और धैर्य रखकर काम करते हैं तो फिर आपको Success जल्द ही देखने को मिल सकता है।
ऐसे बहुत लोग हैं जो कि Blogging में आ तो जाते हैं और 1 हफ्ते 2 हफ्ते तक काम भी करते हैं लेकिन जब देखते हैं कि Blogging से कुछ भी नहीं हो रहा है, और इससे ऊबकर वह Blogging करना छोड़ देते हैं।
लेकिन आपको अगर एक Successful और प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना है तो फिर आपको जरूर Blogging पर टाइम देना पड़ेगा।
ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं – Blogger Kaise Ban Sakte Hai
दोस्तों अब हम जानेंगे असली Topic के बारे में जो कि है ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं ( Blogger Kaise Ban Sakte Hai )। यानी एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए क्या-क्या करना जरूरी है।
एक व्यक्ति होता है जो समय-समय पर अपने ब्लॉग पर Articles लिखते हैं और अपने ब्लॉग को डिजाइन करता है। यानी अपने ब्लॉग पर जो भी काम है वही संभालता है, उस व्यक्ति को ही ब्लॉगर (Blogger) कहते हैं।
ब्लॉगर बनने के लिए क्या करना होगा?
ब्लॉगर बनने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती। इसे कोई भी व्यक्ति अपने काम से समय निकालकर कर सकता है।
जैसे Student, Housewife, Job करने वाला व्यक्ति, व्यापारी, बुजुर्ग, यंग बॉयज कोई भी ऐसे लोग जो लिखना पसंद करते हैं और जिनके पास धैर्य बहुत ज्यादा है।
ब्लॉगर बनने के लिए क्या चाहिए?
सबसे पहले मैं यह बता दूं कि Blogging करने के लिए आपको थोड़ा बहुत Internet से जुड़ी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। और आपके पास लिखने के लिए एक अच्छा सा Topic होना भी जरूरी है, और भी इसके लिए आपको खुद से यह मालूम करना होगा कि आप किस विषय पर कुछ भी आर्टिकल्स लिख सकते हैं।
यानी आप किस विषय पर हजार हजार आर्टिकल्स लिख सकते हैं क्योंकि एक Blog बनाने से सबसे पहले हमको एक Topic चुन लेना बहुत ही जरूरी होता है।
Blog बनाने से पहले हम सब को एक Topic चुनना होता है जिसको नीचे (Niche) कहा जाता है। और फिर उस Niche से जुड़ी जानकारियां लिखकर Blog पर पब्लिश करना होता है । इसीलिए सबसे पहले आपको यह सोचना होगा कि आप किस विषय पर दूसरों से अच्छा और यूनिक लिख सकते हैं।
फ्रीे मे Blog कैसे बनाये शुरू से जानिए-Blog Kaise Banaye Step by Step 2021
2021 Me Blog Post Kaise Likhe | blog Ke Liye Article Kaise Likhe | आर्टिकल कैसे लिखते है
2021 मे किस बिषय पर Blogging करें ?
इस 2021 मे पूरे दुनिया में लाखों Blog बन चूका है, और इस तरह कई सारे Topic से जिन पर रोजाना कुछ ना कुछ लिखा जाता है, जिनके ऊपर लोग अच्छे से अच्छा आर्टिकल्स पोस्ट कर रहे हैं। जैसे Fashion, Lifestyle, Food Recipes, Entertainment, Movies, Songs, इत्यादि। आप का विषय इनमें से कोई भी हो सकता है या तो अन्य विषय भी हो सकता है। बस वह आपका मनपसंद विषय होना चाहिए।
जिस विषय पर आप बिना थके और बिना बोर हुए आसानी से लिख सकते हैं, वही टाइप के Niche चुनना आपके लिए फायदेमंद होगा।
जैसे मेरे Hindiadda.xyz Blog पर Blogging से रिलेटेड या फिर टेक्नोलॉजी, शिक्षा, Make Money Online से रिलेटेड बहुत सारे आर्टिकल्स देखने को मिलेंगे।
आप अपने ब्लॉग पर इसी तरह किसी एक विषय को चुनकर उस पर आर्टिकल लिख सकते हैं।
Blogging से पैसे कैसे कमाया जाता है – Blogging Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अब जानेंगे Blogging से पैसे कैसे कमाया जाता है। Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको Blog पर अच्छे खासे ट्राफिक की जरूरत होता है। और अगर आप चाहते हैं कि आपके Blog पर Traffic ज्यादा आए, तो आपको अच्छे-अच्छे Content लिखकर उसको अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है। अगर आप जितने ज्यादा Content अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं वह Content उतना ज्यादा लोगों तक पहुंचता है।
और उस Content से जुड़े सभी लोग आपके ब्लॉग पर आता है और उसको पड़ता है। इससे आपके Blog में जो Google Adsense या फिर अन्य Advertise लगे होते हैं उनसे आपके Blog पर इनकम शुरू होता है। इसी तरह आपके ब्लॉग पर Earning होता है।
एक ब्लॉगर को क्या क्या करना पढता है?
एक ब्लॉगर को अपने ब्लॉग को Successful बनाने के लिए सिर्फ आर्टिकल लिखना ही काफी नहीं है, बल्कि इसके बदले भी और कई सारे काम करने होते हैं।
जैसे Blog के लिए योजना बनाना, Blog के लिए Keyword Research करना, हफ्ते में कितने आर्टिकल पब्लिश करना है, कौन सी Topic के ऊपर आर्टिकल लिखना है, Images कहां से लाए, Blog के डिजाइन को बदलना पड़ता है, अपने Site का स्पीड चेक करके उसको बढ़ाना होता है।
इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर लिखे गए आर्टिकल्स को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। Blog पर आए हुए कमेंट का रिप्लाई करना होता है। अन्य Blogger के साथ Connection Open करना और एक दूसरे को Support करना भी होता है।
और फिर अपने Blog के Readers के साथ संपर्क में रहना यह सारा काम आपको करना होता है।
अगर आप यह सब काम कर सकते हैं और आपके पास धैर्य है और आप अपना कीमती समय Blogging में दे सकते हैं तो फिर आप जरूर एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकते हैं।
ब्लॉग क्या है संक्षिप्त में
Blog एक ऐसा माध्यम होता है जिसके जरिए लोग अपना राय अपने विचार अपने समाचार अपने ज्ञान को लोगों के सामने रख सकता है। Blog एक ऐसा Platform है जहां पर रोज नए नए चीजे लिखना पड़ता है। और Users को हमेशा नई नई चीजें सीखने को मिलते हैं।
निकर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप को इस आर्टिकल से ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं और Blogging से जुड़े सभी बातों का जवाब मिल गया होगा। मैं हमेशा यह कोशिश करता हूं कि मेरे इस Blog से आपको उसी Topic पर पूरा जानकारी दे सकूँ। ताकि आपको उस विषय को जानने के लिए किसी और Blog पर जाना ना पड़े।
अगर आपको हमारे Blog का आर्टिकल्स को लेकर कोई भी समस्या है तो फिर आप उस Blog पोस्ट के नीचे Comments Section में बताना ना भूलना। मैं जरूर जल्द से जल्द आपके Comments का रिप्लाई देकर आपकी समस्या का समाधान करूंगी। इससे मुझे बहुत ज्यादा खुशी और Motivation मिलता है और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह आर्टिकल दूसरों तक पहुंच सके।
और अगर आपको मेरा यह ब्लॉग हेल्पफुल लगता है या फिर Knowledgeable लगता है तो फिर जरूर इस Blog को फॉलो करिएगा। इससे क्या होगा मैं जब भी कोई नया Knowledge शेयर करूं वह सबसे पहले आपके पास Email के जरिए पहुंच जाएगा। तो फिर चलते हैं आज के लिए बस इतना ही।
Comments
Post a Comment