Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

आपके ब्लॉग पर रोजाना 100 का ट्रैफिक आता है तो क्या एडसेंस मिल जाएगा (बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब ) जैसा अपने सवाल किया है कि एडसेन्स ब्लॉग पर कैसे मिलेगा 100 के ट्रैफिक से या कुछ कार्य करना पड़ेगा। तो चलिए इस विषय मे मैं आपको अपना अनुभव साझा करता हूं-स्त्रोत- Googleमैंने सबसे पहले अपना जो ब्लॉग बनाया था उसमें मेने सिर्फ 15 पोस्ट लिखी थी और डिस्क्लेमर, प्राइवेसी पालिसी, अबाउट अस, होम, कांटेक्ट का टैब बनाया और डोमेन के 1 महीने पुराने होते ही मेने ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर दिया और आपको मैं बताऊ बस 7 दिनों के अंदर मुझे एडसेन्स का एक्सेस मिल गया।तो मेरे अनुभव के हिसाब ट्रैफिक कोई मायने नही रखता की कितना ट्रैफिक ब्लॉग या वेबसाइट पर आ रहा है बस गूगल वालो को आपकी साइट या ब्लॉग साफ सुथरी दिखनी चाहिए और जरूरत के सारे टैब होने जरूरी है और गूगल सर्च कंसोल में आपको अपने ब्लॉग या साइट को ऐड करना होगा फिर आपको अप्लाई कर देना है बस आपकी साइट में सब कुछ सही राह तो जल्दी ही एक्सेस मिल जाएगा।धन्यवाद….

आपके ब्लॉग पर रोजाना 100 का ट्रैफिक आता है तो क्या एडसेंस मिल जाएगा (बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब ) जैसा अपने सवाल किया है कि एडसेन्स ब्लॉग पर कैसे मिलेगा 100 के ट्रैफिक से या कुछ कार्य करना पड़ेगा। तो चलिए इस विषय मे मैं आपको अपना अनुभव साझा करता हूं- स्त्रोत- Google मैंने सबसे पहले अपना जो ब्लॉग बनाया था उसमें मेने सिर्फ 15 पोस्ट लिखी थी और डिस्क्लेमर, प्राइवेसी पालिसी, अबाउट अस, होम, कांटेक्ट का टैब बनाया और डोमेन के 1 महीने पुराने होते ही मेने ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर दिया और आपको मैं बताऊ बस 7 दिनों के अंदर मुझे एडसेन्स का एक्सेस मिल गया। तो मेरे अनुभव के हिसाब ट्रैफिक कोई मायने नही रखता की कितना ट्रैफिक ब्लॉग या वेबसाइट पर आ रहा है बस गूगल वालो को आपकी साइट या ब्लॉग साफ सुथरी दिखनी चाहिए और जरूरत के सारे टैब होने जरूरी है और गूगल सर्च कंसोल में आपको अपने ब्लॉग या साइट को ऐड करना होगा फिर आपको अप्लाई कर देना है बस आपकी साइट में सब कुछ सही राह तो जल्दी ही एक्सेस मिल जाएगा। धन्यवाद….

ब्लॉग की स्टेप बाय स्टेप आसान सेटिंग Blogger Ki Step by Step Aasaan SettingsBlogger settings step by stepस्टेपबाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब 🌹🙏🙏🌹 ब्लॉगिंग को लेकर अक्सर हम यही सोचते है कि बहुत मुश्किल काम होगा, बहुत रीसर्च करनी होगी, और खर्चा भी बहुत होगा वगेरा वगेरा.. लेकिन ऐसा कुछ होता नही है क्योंकि अगर आप इसे सही तरीके से करो तो बस कुछ ही घंटों में ब्लॉग बनाकर एकाद महिने में ही चला-फिरा सकते हो। न कोई पैसे का खर्च न कोई ऐसी समस्या जिनका कोई हल न हो। आजकल लोगो को ब्लॉगिंग के विषय मे कोई भी समस्या हो उसका हल आसानी से इंटरनेट पर मिल जाता है। इसी लिए ब्लॉगिंग करना अब पहले से भी बहुत ज़्यादा आसान हो गया है और नया ब्लॉग बनाना भी अब आसान लगता है क्योकि हमारे पास सभी जरूरी जानकारी पहले से ही मौजूद होती है। अगर ब्लॉगिंग के लिए आपको किसी चीज की जरूरत है तो वो है सही विषय की। आपका पसंदिता कोई विषय हो जिस से आप लोगो का मनोरंजन कर सके या उन्हें कुछ सीखा सके तो आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते हो।आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आपको अगर ब्लॉगिंग की बिल्कुल भी जानकारी नही है तो भी आप किस प्रकार ब्लॉगिंग से जुड़ी कई सेटिंग्स आसानी से कर सकते हो और अच्छे ब्लॉगर बन सकेते हो।ब्लॉगिंग के लिए जरूरी चीजे:1. एक कंप्यूटर/लैपटॉप या स्मार्टफोन।2. इंटरनेट कनेक्शन3. ऐसा विषय जिस का आपको पूरा ज्ञान होऔर जिसे आप लोगो के साथ बांट सके।4. एक या दो आपकी लिखी हुई तैयार पोस्ट जिसे आप पब्लिश करेंगे। इनती कुछ चीज़े ही काफी है जो आपके पास शुरुआत से ही होंनी चाहिए। अब आते है सब से जरूरी मुद्दे पर यानी ब्लॉगर की सेटिंग्स जिसे मैंने अपनी जानकारी के अनुसार क्रमबद्ध तरीके से लिखा है लेकिन आप इसे अपने तरीके से भी कर सकते हो।ब्लॉग की सेटिंग्स शुरुआत से :1. ब्लॉग यानी आपकी वेबसाइट का नाम -जब भी आप ब्लॉग बनाने के लिए न्यू ब्लॉग के ऑप्शन पर क्लिक करते है तब सब से पहले ब्लॉगर आपसे नाम पूछता है कि आपको किस नाम से आपका ब्लॉग बनाना है। उस नाम को टाइप करिए। 2. URL आपके ब्लॉग का यूआरएल -अगर आप ब्लॉग्स्पॉट यूआरएल लेते हो तो आपको कोई चार्ज नहीं लगता यानी आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हो. इसमें बाकी वेबसाइट की तरह आपकी वेबसाइट के एडरेस के पास सिर्फ डॉट.कॉम नही बल्कि ब्लॉग्स्पॉट.कॉम लिखा होगा। बस इतना ही और इस से मोनेटाइजेशन में भी कोई फर्क नहीं आता याने ब्लॉग दोनों मोनेटाइज हो जाते है बस दोनों की कुछ अलग शर्ते होती थी लेकिन अब ब्लॉग्स्पॉट को भी जल्दी मोनेटाइजेशन मिल जाता है। आपका पसंदिता यूआरएल टाइप करें और अगर वह किसी ने नही लिया तो आपको मिल जाएगा।3. प्राइवेसी पॉलिसी, डिस्क्लेमर, अबाउट अस, कांटेक्ट अस, ऐसे पेज बनाना -अब आपको लेफ्ट साइड में जहा सारे ऑप्शन दिए हुए है Posts, Stats, Comments, Earnings उनमे से Pages को चुनना है, सब से पहले ऊपर New Page का ऑप्शन है उसे क्लिक करना है।अब जो ब्लेंक पेज आया है वह ऊपर टाइटल लिखना है Privacy Policy.नयी विंडो में जाकर गूगल करे Privacy Policy Generator. पहले या दूसरे ऑप्शन में मिलेंगी वेबसाइट बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम। इस वेबसाइट में अपनी पॉलिसी बनाए। जहाँ जो ऑप्शन दिया है उसे सही से भरे। कंपनी याने आपके ब्लॉग का नाम लिखे, वही नाम वेबसाइट के ऑप्शन में लिखे, जो यूआरएल है वो लिखे, इंडिया सेलेक्ट करे ऐसे ही पूरी प्रक्रिया ख़त्म करे फिर जो भी पॉलिसी मिली है उसे html फॉरमेट में कॉपी कर ले। जिसका ऑप्शन आपको उसी वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा।अपने ब्लॉग पर आए। हैडिंग के नीचे जो टूलबार दिया है वह पहला ऑप्शन होगा एक पेन की निशान का उसे सेलेक्ट करे और html को सेलेक्ट करे। पेज में जो भी लिखाहो उसे डिलीट करे और हमारी प्राइवेसी पॉलिसी जो html फॉरमेट में कॉपी की है उसे पेस्ट करे और पब्लिश कर दे।ऐसे ही डिस्क्लेमर, टर्म्स एंड कंडीशन्स पेज बना ले।4. ब्लॉग में सेटिंग्स ऑप्शन में जाए। यह ऑप्शन आपको पोस्ट्स, थीम, लेआउट यह सारे ऑप्शन जहा लेफ्ट साइड पर है उसके नीचे मिलेगा।ऊपर से शुरुआत करे।नाम - अगर बदलना है तो बदल सकते है। कोई अक्षर बदलना है या capital या small करना हो तो यहाँ से कर सकते है।ब्लॉग की भाषा - अगर आप हिंदी में पोस्ट लिखते है तो हिंदी चुने।डिस्क्रिप्शन - अपने ब्लॉग के बारे में कुछ शब्दों में यहां पर लिख सकते है और इसमें अच्छे कीवर्ड्स इस्तेमाल करने चाहिए।अनेलिटिक्स - आपको अनेलिटिक्स में जाकर एक प्रॉपर्टी बनानी है जो इस ब्लॉग की होगी।a. आप को इस लिंक पर जाकर पहले अपनी प्रॉपर्टी को नाम देना होगा जो इस वेबसाइट का दे सकते है जी भी आपके ब्लॉग का नाम हो। b. फिर आपसे यूआरएल पूछा जाएगा जहां आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल देना होगा।c. जब country पूछे तब इंडिया को सेलेक्ट करे। टाइमजोन पूछने पर +5:30 Kolkata चुने। वेबसाइट की केटेगरी पूछे तो सही ऑप्शन चुनें। खाने से रिलेटेड हो तो फ़ूड एंड ड्रिंक्स या मनोरंजन से जुड़ा हो तो आर्ट एंड एंटरटेनमेंट चुने।d. जब यह ऑप्शन दिया जाएगा कि वेब या एप्प एनालिटिक्स तो आपको वेब चुनना है।e. उसी क्रम मेंआगे एडवांस या मोर पे क्लिक करने पर यूनिवर्सल आईडी बनाने का ऑप्शन आपको मिलेगा। आपको उसे ढूंढकर यस या टिक करना है। यह सबसे जरूरी है तभी आप इसे ब्लॉगर से जोड़ पाओगे।f. आईडी बनाले फिर सेटिंग्स में जाकर ट्रैकिंगआईडी का कोड कॉपी करें जो यूनिवर्सल आईडी कोड होता है और ब्लॉगर में सेटिंग्स में जहाँ एनालिटिक्स आईडी का ऑप्शन होता है वहाँ इस कोड को पेस्ट करे। यह कुछ इस प्रकार की होगी UA-123456***-1।4. उसके बाद नीचे बहुतसी सेटिंग्स पहले से हो तो उसे रहने दे जैसे कौन कमेंट कर सकता है, परमिशंस, http redirect अगर ऑफ हो तो ऑन करें।5. टाइमजोन में कोलकाता सिलेक्ट करें।6. सर्च डिस्क्रिप्शन इनेबल करे और जो ऊपर डिस्क्रिप्शन लिखा तो उसे भी पेस्ट कर सकते है जिसमें अच्छे keywords हो। यह मेटा डाटा गूगल सर्च में बहुत उपयोगी होता है।7. Cralwers and Indexing मे enable custom robot text को on करिए।यहां आपको साइटमैप पेस्ट करना है एक वेबसाइट से।Ctrlq.org यह वेबसाइट से.यहा आपको अपने ब्लॉग का साइट मैप जनरेट करना है इसके लिए वहा एक बॉक्स होगा और साथ ही लिखा होगा जनरेट साइटमैप। आप अपना यूआरएल इसने डाले और जो भी कोड मिले उसे कॉपी करले। अब ब्लॉगर की सेटिंग्स में नीचे बहुत बड़ा बॉक्स आपको दिखेगा उसी में इसे पेस्ट कर दे। चेंजेस सेव करें।8. Custom Robots Header Tags में आपको 3 तरह की सेटिंग्स करनी है। पहली है Home Page जिसमे छोटे छोटे बॉक्स है और आप को इनमे से कुछ पर टिक करना है। जैसे all और noodp बस। फिर Archived and Search Pages में noindex और noodp पे टिक करे। फिर Default for Posts and Pages में all और noodp पे टिक करे फिर save changes पर क्लिक कर दे।9. Google Search Console पे क्लिक करे। अगर यह आपका पहला ब्लॉग है तो आपको ऑप्शन मिलेगा नई प्रॉपर्टी बनाने का। और अगर यह आपका दूसरा या उसके बाद का कोई ब्लॉग है तो आप अपने सर्च कंसोल पे पहुंच जाएंगे जहा से आपको create new property पे क्लिक करना होगा जो आपकी बाकी प्रॉपर्टी के नाम के नीचे होगा। पहला ब्लॉग है तो न्यू में जाना चाहिए और उसके बाद prefix में ऐसा मुझे लगता है और मैं यही करता हूं। वहा अपनी वेबसाईट के युआरेल का ऑप्शन होगंजिस्मे आपको अपनी वेबसाइट जाने ब्लॉग का युआरेल टाइप करके सबमिट करना है। सब सही रहा तो ऑनरशिप वेरीफाई हो जाती है। फिर नीचे URL inspection option होगा। उसपर क्लिक करे और अपनी पहली पोस्ट का युआरेल सबमिट करे। आपको मैसेज दिखाई देगा की यह युआरेल गूगल पर नही है। नीचे ऑप्शन होगा Request Indexing। उसपर क्लिक करे। कुछ देर लगेगी शायद कुछ मिनिट।फिर मैसेज आएगा की indexed requested वगैरा। फिर थोड़ा ऊपर Test Live URL का ऑप्शन होगा उसे क्लिक करे। फिर सब ग्रीन कलर में आएगा की URL is available to google। यह इतना हो गया फिर आपको sitemap सबमिट करना हैंजिस्का ऑप्शन वही साइड में नीचे दिया है। वहा आपका युआरेल दिखेगा। उसके आगे स्लैश याने /का चिन्ह होगा। उसके आगे sitemap.xml टाइप करे और सबमिट कर दे। सब सही रहा तो नीचे success आएगा status में ग्रीन कलर में। यह अब पूरा हुआ।10. Monetisation की सेटिंग्स में yes पर क्लिक करे। एक बड़ा बॉक्स खुलेगा। फिर दूसरे विंडो को खोले और टाइप करे ads.txt adsense code. फिर गुगलेंकी वेबसाइट भी सर्च में आएगी जिसमे लिखा होगा adsense help - google help. उसे खोले। वहा थोड़ा नीचे आपको एक कोड मिलेगा जैसे google,com, pub000.., direct, fo8..ab । मैने थोड़ा अलग लिखा है ताकि कोई यहाँ से कॉपी करके शॉर्टकट ना ले जो शायद काम ना आए। इसे ब्लॉग की सेटिंग्स के उसे बड़े बॉक्स में पेस्ट कर दे। अब इसमें आप कोंजो pub000 है उसे रिप्लेस करना है अपनी pub Id se jo aapke adsense account के अकाउंट ऑप्शन में मिलेगी। वहा से pub*************** होगा उसे वहा से कॉपी करे और उसकी जगह लिख दे।यह सब जरूरी सेटिंग्स है बाकी आप छोटी बड़ी खुद ही समय के साथ कर सकते है।

ब्लॉग की स्टेप बाय स्टेप आसान  सेटिंग Blogger Ki Step by Step Aasaan Settings स्टेप बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब 🌹🙏🙏🌹    ब्लॉगिंग को लेकर अक्सर हम यही सोचते है कि बहुत मुश्किल काम होगा, बहुत रीसर्च करनी होगी, और खर्चा भी बहुत होगा वगेरा वगेरा.. लेकिन ऐसा कुछ होता नही है क्योंकि अगर आप इसे सही तरीके से करो तो बस कुछ ही घंटों में ब्लॉग बनाकर एकाद महिने में ही चला-फिरा सकते हो। न कोई पैसे का खर्च न कोई ऐसी समस्या जिनका कोई हल न हो। आजकल लोगो को ब्लॉगिंग के विषय मे कोई भी समस्या हो उसका हल आसानी से इंटरनेट पर मिल जाता है। इसी लिए ब्लॉगिंग करना अब पहले से भी बहुत ज़्यादा आसान हो गया है और नया ब्लॉग बनाना भी अब आसान लगता है क्योकि हमारे पास सभी जरूरी जानकारी पहले से ही मौजूद होती है।   अगर ब्लॉगिंग के लिए आपको किसी चीज की जरूरत है तो वो है सही विषय की। आपका पसंदिता कोई विषय हो जिस से आप लोगो का मनोरंजन कर सके या उन्हें कुछ सीखा सके तो आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते हो। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आपको अगर ब्लॉगिंग की बिल्कुल भी ...