में Blogger में favicon icon कैसे add करे?बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब जब कोई new blogger होता है तो उसे favicon icon के बारे में नहीं पता होता है उसे सिर्फ logo और description के बारे में ही पता होता है लेकिन favicon icon भी हमारे ब्लॉग के लिए उतना ही जरुरी होता है जितना logo और discription. लेकिन मैंने गूगल पर कुछ blog देखे है जिन्होंने अपने ब्लॉग पर icon को ऐड नहीं किया है इसलिए आज मै आपको बताने वाली हूँ कि blogger में favicon icon कैसे add करे?Favicon icon एक ऐसी चीज है जिसे आप एक बार लगाकर छोड़ दे और जब तक आपका ब्लॉग है आपको उसे change करने की कोई जरूरत नहीं है और इसे blogger में add करने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है. चलिए अब इसके बाजरे में detail में जानते है-Post Content ListFavicon icon किसे कहते है?हर ब्लॉग या वेबसाइट का अपना एक icon होता है जिसे हम favicon icon कहते है यह आपके blog के url के left side में शो करता है. चलिए इसे एक उदारहण के माध्यम से समझते है- मान लीजिए, आपने अपने मोबाइल में resposive के बारे में सर्च किया, अब गूगल ने आपको कुछ ब्लॉग के links suggest किए जिन पर उस टॉपिक के बारे में लिखा गया है. उन links को ध्यान से देखने पर आपको मिलेगा कि उस लिंक के left side के corner में आपको एक logo जैसा दिखाई देगा, उसे ही favicon icon कहते है.Favicon icon क्यों जरूरी होता है?Favicon icon का ज्यादा इस्तेमाल नही होता है लेकिन यह आपके ब्लॉग को एक professional look देता है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल किया जाता है और यह seo के हिसाब से भी काफी important है इसके कारण भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप किसी tool की मदद से अपने ब्लॉग का seo check करते है तब वह आपको favicon icon को ऐड करने को जरूर कहेगा, इसलिए सभी bloggers अपने ब्लॉग का seo करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते है.यही दो main कारण है जिसकी वजह से सभी bloggers को अपने ब्लॉग favicon icon को लगाना पड़ता है. कुछ bloggers आपको इसे ऐड करने के ओर भी कारण बताएंगे, लेकिन यही 2 कारण ही है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल किया जाता है.Favicon icon कैसे बनाए?Favicon icon लगाने से पहले उसे बनाना भी पड़ता है इसलिए आज हम एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बात करने वाले है जिसकी मदद से आप free में सिर्फ 2 मिनट में आइकॉन बना सकते है आपको सिर्फ एक चीज का ध्यान रखना है आपके favicon icon का size 16×16 का ही होना चाहिए.Favicon एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप free में आइकॉन बना सकते है. इसमें आप किसी text से भी आइकॉन बना सकते है और कोई file upload करके भी आइकॉन बना सकते है. इस वेबसाइट का एक फायदा यह है कि इससे अगर आप text की मदद से आइकॉन बनाते है तो आपको सभी text, colours और style इसी में मिल जाएंगे. आपको खुद से कुछ भी ऐड करने की जरूरत नहीं है.इसका इस्तेमाल कैसे करते है मै आपको उसके बारे में नहीं बताने वाला हूँ क्योकि इसमें कुछ ख़ास बताने वाला नहीं है इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है.Blogger में favicon icon कैसे add करे?सबसे पहले blogger में login करे.उसके बाद settings में जाए.Settings में आपको थोड़ा निचे Favicon लिखा हुआ मिलेगा, उस पर क्लिक करे.उस पर क्लिक करते ही आपके सामने new tab ओपन होगी, वहाँ पर आपको choose file पर क्लिक करना है.फिर अपने icon को select करे और save पर क्लिक कर दे.उम्मीद करता हूँ कि आपको “Blogger में favicon icon कैसे add करे?” आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे comment box में पूछ सकते है और अगर पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करे व comment भी करे.
में Blogger में favicon icon कैसे add करे? बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब जब कोई new blogger होता है तो उसे favicon icon के बारे में नहीं पता होता है उसे सिर्फ logo और description के बारे में ही पता होता है लेकिन favicon icon भी हमारे ब्लॉग के लिए उतना ही जरुरी होता है जितना logo और discription. लेकिन मैंने गूगल पर कुछ blog देखे है जिन्होंने अपने ब्लॉग पर icon को ऐड नहीं किया है इसलिए आज मै आपको बताने वाली हूँ कि blogger में favicon icon कैसे add करे? Favicon icon एक ऐसी चीज है जिसे आप एक बार लगाकर छोड़ दे और जब तक आपका ब्लॉग है आपको उसे change करने की कोई जरूरत नहीं है और इसे blogger में add करने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है. चलिए अब इसके बाजरे में detail में जानते है- Post Content List Favicon icon किसे कहते है? हर ब्लॉग या वेबसाइट का अपना एक icon होता है जिसे हम favicon icon कहते है यह आपके blog के url के left side में शो करता है. चलिए इसे एक उदारहण के माध्यम से समझते है- मान लीजिए, आपने अपने मोबाइल में ...